You are here
Home > Uncategorized > राहुल गांधी के सामने झुकी यूपी सरकार, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द

राहुल गांधी के सामने झुकी यूपी सरकार, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द

बीजेपी सरकार में भर्ती घोटाले और पेपर लीक अब आम बात

लखनऊ – उत्तरप्रदेश पुलिस की आरक्षक भर्ती परीक्षा रद्द हो चुकी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में हुए आंदोलन के आगे झुकते हुए सरकार में अब इस परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया फिर से करने का आश्वासन दिया है। पुलिस की आरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने और भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली होने की खबर से पूरे देश के छात्र निराश और मायूस थे, लेकिन इस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने चुप बैठने की बजाय आंदोलन का रास्ता चुना।न्याय की माँग कर रहे अभ्यर्थियों ने कांग्रेस सांसद श्री राहुल गांधी जी से मुलाक़ात कर सहयोग की माँग की थी, जिसके बाद राहुल गांधी जी भी छात्रों के समर्थन में उतर आये।
कांग्रेस के मीडिया विभाग ने बताया है कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान पीड़ित छात्रों के अलग अलग समूहों से मुलाक़ात की और उनके आंदोलन में साथ देकर युवाओं की आवाज़ को मज़बूत किया। राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताक़त के साथ इस मुद्दे को सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक में उठाया और छात्रों के हक़ की आवाज़ को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया। राहुल गांधी की ताक़त से थर्राई योगी सरकार को आख़िर झुकना पड़ा और यूपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने का ऐलान हुआ।
कांग्रेस का कहना है कि यह अकेला मामला नहीं है जहां बीजेपी ने युवाओं के भविष्य को रौंदने और उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया है। बीजेपी सरकार में भर्ती घोटाले और पेपर लीक अब आम बात हो चली है। एक बार इस लिस्ट पर गौर करें

  • दारोगा भर्ती: 2017
  • UPPCL: 2018
  • लोअर सबॉर्डिनेट: 2018
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर: 2018
  • VDO: 2018
  • UP आरक्षी भर्ती: 2018(परीक्षा रद्द)
  • वन रक्षक: 2021(परीक्षा रद्द)
  • UPTET: 2021
  • PET: 2021
  • B.ED: 2021
  • NET UG: 2021
  • 12th बोर्ड परीक्षा: 2022
  • सिपाही भर्ती: 2024
  • RO/ARO परीक्षा: 2024

कांग्रेस के अनुसार ये लिस्ट युवा विरोधी सरकार के ‘बैड गर्वनेन्स’ की लिस्ट है. BJP सरकार युवाओं को अपनी नीतियों से प्रताड़ित करने का काम कर रही है। देश में बेरोजगारी का हाल इतना बुरा है 2022 हर दिन करीब 40 युवा बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे थे।
अभी के आंकड़ों को देखें तो 20 से 20 साल के युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 44% से ज्यादा है। मतलब हर दूसरा युवा बेरोजगारी के जाल में फंसा है। यही कारण है कि यूपी पुलिस के कांस्टेबल की 1 सीट के लिए 83 युवा अप्लाई कर रहे हैं। 1 सीट के लिए 83 युवा… मतलब हर युवा के पास कांस्टेबल की नौकरी पाने का मात्र 1.2% चांस है।
उत्तरप्रदेश पुलिस की इस भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। धांधली की शिकायत लगभग हर जिले से आई थी। करीब 244 ‘सॉल्वर’ और गिरोह के कई लोग पकड़े भी गए थे लेकिन बेरहम योगी सरकार इस परीक्षा को रद्द करने और पुन: निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिये बिल्कुल तैयार नहीं थी।
कांग्रेस का कहना है कि देश में बेरोजगारी के हालात ऐसे हैं कि युवाओं को वॉर जोन में काम करने जाना पड़ रहा। रूस में तो हमारे देश के युवाओं को बंधुआ मज़दूरों की तरह युद्ध में उतार दिया गया। कांग्रेस ने युवाओं से आवाहन किया है कि वक्त आ गया है कि देश की युवा शक्ति अपने भविष्य के साथ हो रहे इस धोखे को पहचानें और अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर इस युवा विरोधी बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाये।

Top