You are here
Home > Nation > मंडलम-सेक्टर पर मजबूती ही कांग्रेस को मजबूत करेगी – कमलनाथ

मंडलम-सेक्टर पर मजबूती ही कांग्रेस को मजबूत करेगी – कमलनाथ

भाजपा चुनाव में धांधली करने के सभी षड्यंत्र करेगी, उस पर पैनी निगाह रखनी होगी: कमलनाथ

जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारी-सह प्रभारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

भोपाल -=पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि मंडलम-सेक्टर पर मजबूती ही कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी। मैं यहां प्रदेश में संगठन की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में हर संभव काम कर रहा हूं और आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप जिला स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करें। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा चुनाव में धांधली करने के सभी षड्यंत्र करेगी, उस पर पैनी निगाह रखनी होगी। जिलों में आपसी सामंजस्य बनाकर जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सह-प्रभारी साथ मिलकर काम करें, प्रकोष्ठों और मोर्चा संगठनों को साथ लेकर चले, जिलों में अधिक से अधिक बैठकें करें।
वचन पत्र पर प्रकाश डालते हुए श्री नाथ ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वचन पत्र तो तैयार होगा ही, लेकिन जिला स्तर पर भी वचन पत्र तैयार किये जायेगे। लेकिन सबसे बड़ी प्राथमिकता बूथ प्रबंधन की है। बूथ मजबूत होगा तो हम मजबूत होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को जिला शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों, जिला प्रभारी-सह प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुये यह बातें कहीं।

बैठक में कांग्रेस मंडलम सेक्टर पर कार्य कर रहे संजय कांवले ने उपस्थित जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षों और प्रभारी-सहप्रभारियों को बूथ मेनेजमेंट और प्रबंधन की जानकारी देते हुए अन्य जानकारियां दी। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रख अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अभा कांग्रेस के महासचिव प्रदेश प्रभारी जे.पी. अग्रवाल, सह-प्रभारीगण संजय कपूर, सुधांशु त्रिपाठी, सी.पी. मित्तल और कुलदीप इंदौरा, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, राजीव सिंह, चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, अशोक सिंह, महेन्द्र जोशी, शोभा ओझा, जे.पी. धनोपिया, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी, प्रदेश भर के जिला शहर कांग्रेस अध्यक्षगण, जिला प्रभारी-सहप्रभारी उपस्थित थे।

Top