You are here
Home > Uncategorized > आदिवासी अत्याचार के मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया, लेकिन स्वीकार नहीं किया – कमलनाथ

आदिवासी अत्याचार के मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया, लेकिन स्वीकार नहीं किया – कमलनाथ

सीधी कांड और प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया

भोपाल- सीधी कांड और प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया। आदिवासियों पर अत्याचारों को लेकर चर्चा पर अड़े कांग्रेस के आदिवासी विधायक कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, हर्ष विजय गेहलोत, प्रताप ग्रेवाल, पांचीलाल मेड़ा, फुंदीलाल सिंह मार्को समेत अन्य विधायक गर्भगृह में पहुंच गए। नारेबाजी की। इस दौरान सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए रोक दी गई। मामला शांत न होने पर बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी अत्याचार के मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया, लेकिन स्वीकार नहीं किया। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कार्यमंत्रणा समिति में स्थगन के माध्यम से आदिवासियों पर अत्याचारों के मामले में चर्चा पर सहमति बनी थी, लेकिन सदन में सरकार सीधी कांड चर्चा ही नहीं कराना चाहती।

गोविंद सिंह बोले- दुनियाभर में मप्र को कलंकित किया

नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता आदिवासी के सिर पर पेशाब करते हैं। इस घटना से पूरे विश्व में मप्र कलंकित हुआ है। शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से तानाशाह मुख्यमंत्री बन गए हैं। जब उन पर बात आती है, चर्चा से भागते हैं।

Top