You are here
Home > Uncategorized > प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों के बच्चों को फर्जी शिवराज मामा ने पटवारी परीक्षा के नाम पर टोपी पहना दी – सज्जन सिंह वर्मा

प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों के बच्चों को फर्जी शिवराज मामा ने पटवारी परीक्षा के नाम पर टोपी पहना दी – सज्जन सिंह वर्मा

वर्मा ने कहा – पिछले 18 सालों में भी शिवराज ने कभी विद्यार्थियों के हित में कोई फैसला नहीं लिया

इंदौर – प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को इंदौर में पटवारी तथा अन्य परीक्षाओं में धोखा खाए विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। इस दौरान इंदौर के भवरकुआं में विद्यार्थियों ने पटवारी परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ मामा की टोपी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों के बच्चों को फर्जी शिवराज मामा ने पटवारी परीक्षा के नाम पर टोपी पहना दी।
वर्मा ने कहा कि पिछले 18 सालों में भी शिवराज ने कभी विद्यार्थियों के हित में कोई फैसला नहीं लिया। व्यापम एक, दो के बाद व्यापमं 3 जैसी छात्रों को लूटने की दुकानें खोल दी। अब प्रदेश का विद्यार्थी इनके छल-कपट को समझ गया है, आने वाले चुनावों में इसकी सजा भुगतने को तैयार रहें मामा। छात्रों से बात करते हुए वर्मा ने कहा कि जिस तरह से लाखों विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क के नाम पर करोड़ों रुपए की वसूली की और बदले में उन्हें उनकी मेहनत का परिणाम देने की जगह पर उनकी सीट किसी दूसरे विद्यार्थी को पैसा लेकर बेच दी यह सीधे-सीधे टोपी पहनाने (फर्जीवाड़े) का मामला है। पटवारी परीक्षा के परिणाम के विरोध में छात्रों से हुए संवाद में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे, गिरधर नागर, अफसर पटेल, अमन बजाज, राजा मांधवानी, संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया, पूर्व पार्षद प्रतिम माटा, रवि दांगी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव जावेद खान उपस्थित थे।

विद्यार्थियों की शिकायत पर तुरंत कलेक्टर को किया फोन

कई विद्या

Top