You are here
Home > Uncategorized > मंत्री पद न मिलने से नाराज शिंदे की पार्टी के कुछ विधायक ठाकरे की शिवसेना में जाएंगे

मंत्री पद न मिलने से नाराज शिंदे की पार्टी के कुछ विधायक ठाकरे की शिवसेना में जाएंगे

ठाकरे गुट के नेता विनायक राऊत ने कहा कि 8 से 10 विधायक हमारे संपर्क में

मुंबई – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार की बगावत और फिर महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनने से राज्य की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है. लेकिन इस भूचाल के झटके यहीं नहीं रुकेंगे. अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका लगने की आशंका है. संभावना जताई जा रही है कि मंत्री पद न मिलने से नाराज शिंदे की पार्टी शिवसेना के कुछ विधायक ठाकरे की शिवसेना में जाएंगे. दरअसल यह सनसनीखेज दावा ठाकरे गुट के नेता विनायक राऊत ने किया है. राऊत ने कहा कि 8 से 10 विधायक हमारे संपर्क में हैं. मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र के जिन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिला है, वे हमारे संपर्क में हैं। हम संपर्क में आने वाले विधायकों के नाम नहीं बताएंगे. ऐसे विधायक जिन्होंने मंत्री पद के कपड़े सिलवाए थे, वह हमारे संपर्क में हैं. मैंने सुना है कि कल की बैठक में कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने हंगामा किया. विनायक राउत ने दावा किया कि अगले कैबिनेट विस्तार में शिंदे के हिस्से केवल दो से तीन मंत्री आएंगे। राउत ने ये भी कहा कि उद्धव ठाकरे सब कुछ भूल गए हैं, वह उन्हें माफ कर देंगे, उन्होंने कहा कि वह विधायक मातोश्री के संपर्क में हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि विधायकों की नाराजगी के चलते एकनाथ शिंदे ने गढ़चिरौली दौरा रद्द कर दिया है. एकनाथ शिंदे पार्टी में बगावत रोकने की कोशिश कर रहे हैं. अजित पवार के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ठाणे में एक बैठक हुई. उस बैठक में एकनाथ शिंदे ने एक हफ्ते के भीतर कैबिनेट विस्तार का वादा किया था और कहा था कि वह विधायकों की नाराजगी को लेकर देवेंद्र फड़णवीस से चर्चा करेंगे. उससे तो यही लग रहा है कि शिंदे की शिवसेना में कुछ न कुछ गड़बड़ शुरू हो गया है. इस बीच शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के, संजय शिरसाट और मंत्री संदीपन भुमारे ने कल की बैठक में विधायकों के बीच मारपीट की खबरों का खंडन किया है. शिंदे गुट का कहना है कि मुलाकात दोस्ताना माहौल में हुई.

Top