You are here
Home > Uncategorized > कटनी के निकट सैकड़ों ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए खराब सड़कों पर धान की बुवाई कर चक्का जाम

कटनी के निकट सैकड़ों ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए खराब सड़कों पर धान की बुवाई कर चक्का जाम

बड़वारा बसाडी मार्ग के बेहड़ी रेलवे अंडर ब्रिज की सड़क नाले में तब्दील हो जाने से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

कटनी – हाल ही में हुई तेज बारिश ने सड़क,शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करने वाली सरकार के दावों के पोल खोल कर रखी है कहीं बारिश के पानी में पुल बह गया तो कहीं शासकीय विद्यालयों में टपकता बारिश का पानी विद्यार्थियों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।
दरअसल कटनी जिले के बड़वारा तहसील अंतर्गत आने वाले बड़वारा बसाडी मार्ग के बेहड़ी रेलवे अंडर ब्रिज की सड़क नाले में तब्दील हो जाने से राहगीरों एवं स्थानीय ग्रामीणों को समस्याओं पड़ रहा है। जिसे लेकर आज सैकड़ो ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए खराब सड़कों पर धान की बुवाई कर चक्का जाम कर दिया और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं इसकी सूचना लगने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जल्द से निर्माण कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रमीणों ने विरोध प्रदर्शन एवं चक्कर जाम खत्म किया। विरोध प्रदर्शन में बैठे स्थानीय समाजसेवी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बड़वारा बसाडी मार्ग के बेहड़ी रेलवे अंडर ब्रिज के दो किलोमीटर तक सड़क खराब होने की वजह से बारिश के दिनों में सड़क पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है।जिससे आवागमन करने में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है आए दिन दो पहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं। इसके अलावा बेहड़ी ग्राम मे स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में जर्जर भवन पर छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर अध्ययन करने के लिए मजबूर है इन दोनों समस्याओं को लेकर कई बार संबंधित विभाग से निराकरण की मांग की गई है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया आज खराब सड़क में हम सभी ग्रामीणों ने प्रशासन को जगाने के लिए सड़क पर ही धान की बुवाई कर चक्का जाम किया था जिसमे प्रशासन की तरफ से समस्या का निदान कराए जाने का आश्वासन मिला है अगर जल्द से निराकरण नहीं किया गया तो क्षेत्रीय ग्रामीण उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे।

Top