You are here
Home > Uncategorized > मध्यप्रदेश में चुनाव में राम मंदिर के श्रेय की सियासत

मध्यप्रदेश में चुनाव में राम मंदिर के श्रेय की सियासत

इंदौर-भोपाल में लगे होर्डिंग्स; कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत

भोपाल – मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर श्रेय की सियासत तेज हो गई है। भोपाल-इंदौर में कई जगहों पर बीजेपी की तरफ से राम मंदिर के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी नेताओं की तस्वीरें हैं। होर्डिंग्स पर लिखा है- भव्य राम मंदिर बनकर हो रहा तैयार, फिर इस बार भाजपा सरकार।
कांग्रेस ने इन होर्डिंग्स को लेकर इंदौर में चुनाव आयोग से शिकायत की है। शिकायती पत्र में कहा है, ‘चुनाव आचार संहिता प्रभावशील है। इसके बाद भी सत्तारूढ़ भाजपा अपने होर्डिंग्स और प्रचार वाहनों से धार्मिक आधार पर कैंपेन करने में जुटी है। महाकाल लोक और राम मंदिर निर्माण का श्रेय लेने के लिए बिना अनुमति पोस्टर लगाए गए हैं।’

इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने दिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रागिनी ने कहा, ‘मैं ये बताना चाहती हूं कि राम मंदिर बनाने के लिए मोदी जी अध्यादेश लेकर नहीं आए हैं और न ही राम मंदिर का निर्माण उनकी गुजरात की खानदानी जमीन बेचकर हो रहा है। मंदिर टैक्सपेयर्स की खून-पसीने और आस्था की कमाई से बन रहा है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला जिस किसी सरकार के कार्यकाल में आता, वह सरकार राम मंदिर बनाती। प्रभु राम को चुनावी दलदल में न घसीटें। राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं, चुनावी मुद्दा नहीं।’

रागिनी ने कहा, ‘भाजपाइयों ने राम मंदिर के चंदे से लेकर ओरछा के रामराजा दरबार का चढ़ावा तक चोरी किया। सतना के व्यंकटेश लोक में 8 करोड़ की टाइल्स लगाते हैं और ये भा

Top