You are here
Home > Uncategorized > विजयवर्गीय ने जिसे महामंडलेश्वर बताया, कांग्रेस बोली वो जिलाबदर गुंडाविजयवर्गीय ने जिसे महामंडलेश्वर बताया, कांग्रेस बोली वो जिलाबदर गुंडा

विजयवर्गीय ने जिसे महामंडलेश्वर बताया, कांग्रेस बोली वो जिलाबदर गुंडाविजयवर्गीय ने जिसे महामंडलेश्वर बताया, कांग्रेस बोली वो जिलाबदर गुंडा

चुनाव प्रचार के दौरान कैलाश ने मनोज परमार के साथ साझा किया था मंच

इंदौर – इंदौर-1 के बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के बलाई समाज के कार्यक्रम में मनोज परमार को लेकर दिए बयान पर विवाद छिड़ गया हे। विजयवर्गीय ने परमार को महामंडलेश्वर कहते हुए उनकी तारीफ की। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने आपत्ति ली है और परमार को गुंडा बताया है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश जी, आपके मित्र मनोज परमार जिन्हें आप महामंडलेश्वर संबोधित करते हैं, कितना अफसोस जनक है कि आपकी ही सरकार ने इतने बड़े धर्माचार्य पर एक नहीं कई बार विभिन्न गंभीर आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज कराए, लंबे समय तक जेल भेजा, धर्म का अपमान किया(?), एसपी वेस्पी ने पॉवरफुल होने के बावजूद भी आपकी नहीं सुनी?
विजयवर्गीय ने जिसे महामंडलेश्वर बताया, कांग्रेस बोली वो जिलाबदर गुंडा:चुनाव प्रचार के दौरान कैलाश ने मनोज परमार के साथ साझा किया था मंच

इंदौर14 घंटे पहले

इंदौर-1 के बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के बलाई समाज के कार्यक्रम में मनोज परमार को लेकर दिए बयान पर विवाद छिड़ गया हे। विजयवर्गीय ने परमार को महामंडलेश्वर कहते हुए उनकी तारीफ की। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने आपत्ति ली है और परमार को गुंडा बताया है।

कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश जी, आपके मित्र मनोज परमार जिन्हें आप महामंडलेश्वर संबोधित करते हैं, कितना अफसोस जनक है कि आपकी ही सरकार ने इतने बड़े धर्माचार्य पर एक नहीं कई बार विभिन्न गंभीर आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज कराए, लंबे समय तक जेल भेजा, धर्म का अपमान किया(?), एसपी वेस्पी ने पॉवरफुल होने के बावजूद भी आपकी नहीं सुनी?

यह था विजयवर्गीय का बयान

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के कार्यक्रम में मंच पर कहा था कि मनोज जी को मैं महामंडलेश्वर मनोज जी बोलता हूं। जितने संस्कृत के श्लोक अच्छे-अच्छे ब्राह्मण को याद नहीं रहते हैं, उससे ज्यादा मनोज को याद हैं।

विजयवर्गीय ने आगे कहा था कि हमारे मनोज जी बड़े कर्मठ हैं। हमेशा समाज के लिए लड़ते रहते हैं, झगडते रहते हैं, आंदोलन करते रहते हैं। यह हमेशा जब आंदोलन करते हैं जब मुझसे पूछते हैं यह राज की बात आपको बता रहा हूं। यहां पर हमारे समाज की महिला के साथ किसी ने छेड़खानी कर दी है, मैंने कहा की कूद जा मैदान में जो होगा देखेंगे। एसपी वेस्पी सबको चमका देता हूं की मनोज आ रहा है, कोई हाथ मत लगाना इसको। गरीबों के लिए अगर लड़ता है, यह दलितों के लिए अगर लड़ता है, यह तो हमारी जवाबदारी है कि हम मनोज की मदद करें और इसलिए खुलेआम-सरे आम मैं मनोज की मदद करता हूं। क्योंकि यह गरीबों के लिए, दलितों के लिए आंदोलन करता है। उनको अधिकार दिलाने का काम करता है।
बताया जा रहा है कि मनोज परमार पर एक समय लगभग 22 आपराधिक मामले दर्ज थे। अभी 4 से 5 मामले दर्ज है। प्रशासन मनोज परमार पर जिलाबदर की कार्रवाई भी कर चुका है। विवादित प्लाट के मामले, जमीन पर कब्जे और धार्मिक आयोजन की आड़ में वसूली के आरोप लगते हैं। इसकी गैंग प्लाट, स्टैंड पार्किंग और कब्जों के काम में लगी रहती है।

कांग्रेस प्रवक्ता बोले- क्या संदेश देना चाहते हैं विजयवर्गीय

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया का कहना है- पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वाले जिला बदर गुंडे के साथ कैलाश जी मंच साझा करते हैं। उसे महामंडलेश्वर की उपाधि देते हैं। वे विधानसभा की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं। एक तरफ वे विधानसभा-1 को अपराध और नशे से मुक्त करवाने की बता करते हैं, वहीं दूसरी और गुंडों को संरक्षण देने की बात कहते हैं।

Top