You are here
Home > Uncategorized > सांची में फोटो खिंचने के बाद दिए वापस लिए गए पट्टे

सांची में फोटो खिंचने के बाद दिए वापस लिए गए पट्टे

कांग्रेस ने स्वास्थ मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी पर निशाना साधा, कहा – मंत्री के कार्यक्रम में पट्टे वितरण किए गए फिर वापस ले लिए गए

रायसेन – रायसेन जिले की नगर परिषद सांची में अजब मामला देखने मिला जहां मंत्री जी का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए नगर परिषद अधिकारियों ने पहले हितग्राहियों को पट्टे बांटे फिर कार्यक्रम के बाद कई हितग्राही से पट्टे वापस ले लिए गए. मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने कुछ हितग्राहियों को रातों रात पट्टे फिर से वापस कर दिए इसमें से कुछ लोगों को पट्टे मिल सके और कुछ लोग इससे आज भी अछूते ही रह गए. यह पट्टे करीब दो दर्जन से अधिक गरीब परिवारों को बांटे गए थे.

ऐसा भी कोई करता है क्या

35 साल की नारायणी बाई को पट्टे वितरण कार्यक्रम में बुलाया बकायदा मंत्री जी के हाथो से पट्टा देकर खूब अपनी पीट थपथपाई कार्यक्रम खत्म होते ही नारायणी बाई से जमीन का पट्टा नगर पालिका अधिकारियों ने वापस ले लिया जब मामले ने तूल पकड़ा तो नारायणी बाई को पट्टा वापस कर दिया गया. इस तरह के कई लोग है जिनके साथ ऐसा ही हुआ है.
अब इस पूरे मामले में कांग्रेस ने सांची नगर परिषद और स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा मंत्री के कार्यक्रम में पट्टे वितरण किए गए फिर वापस ले लिए गए भाजपा जनता

Top