You are here
Home > Uncategorized > पिता की दो बच्चो के साथ आत्महत्या का मामला

पिता की दो बच्चो के साथ आत्महत्या का मामला

मृतक की पत्नी जहर की बॉटल लेकर पहुंची कलेक्ट्रेट, बोली- आरोपियो के अवैध मकान तोड़े

मंदसौर – पिछले दिनों शामगढ़ के ग्राम रूण्डी में पिता द्वार दो बच्चो के साथ की गई खुदकुशी के मामले में मृतक का परिजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां मृतक की पत्नी जहर की बॉटल भी साथ लेकर पहुंची। अधिकरियों ने उन्हें अचार संहिता का हवाला देते हुए बाद में आने को कहा है।
पिछले दिनों रुंडी गांव के प्रकाश बंजारा ने अपने दो बच्चो सुमन व विशाल को पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा दी थी और खुद भी फंदे पर झूल गया था। मामले में पुलिस ने गांव के राजू राठौर, कालू, सोनू, गोविंद, लीलाबाई, नोजीबाई और गीताबाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। वर्तमान में सभी आरोपी जेल में है।
घटना वाले दिन मृतक के परिजनों को प्रशासन अधिकारियो में आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने का आश्वासन दिया था। इसके बाद बाद परिजन माने थे और शवों अंतिम संस्कार किया था। 15 दिन बीत जाने बाद भी जब आरोपियो के सरकारी जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण पर कोई करवाई नहीं हुई तो मृतक की पत्नी और परिजन मंगलवार को कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंचे, मृतक की पत्नी नैनी बाई पॉइजन की बॉटल भी लेकर पहुंची।
साथ आए वकील बंजारा ने बताया की अधिकारियों ने घटना के बाद आरोपियों के अवैध मकान तोड़ने का वादा किया था लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं हुई। मृतक की पत्नी नैनी बाई ने बताया की तब अधिकारियों ने आरोपियों के मकान तोड़ने का वादा किया था। हालांकि अब कह रहे हैं कि मै मुख्य आरोपियों को छुड़ाने के लिए आवेदन दूं। मेरी अर्जी पर वे जेल से रिहा हो इसमें बाद प्रशासन आरोपियों के अवैध माकन पर बुलडोजर चलाएगा। मेरे परिवार को उजाड़ने वालो के में कैसे रिहा करवा सकती हु। नैनी बाई ने अपने पास जहर की बॉटल बताते हुए कहा की अगर प्रशासन आरोपियों के अवैध घर नहीं तोड़ता है तो वह अपनी जान दे देगी।

Top