You are here
Home > Education > NIT में प्रवेश और IIT के पहले पेपर की तारीख का ऐलान

NIT में प्रवेश और IIT के पहले पेपर की तारीख का ऐलान

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 13 अप्रैल, 2023 को होने वाली परीक्षाओं के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) सेशन 2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड बीई, बीटेक और बी आर्क परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं।

इस परीक्षा का महत्व

जेईई मेन की परीक्षा में सफल होने वाले 2.5 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड के लिए बुलाया जाएगा। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे, उन्हें आईआईटी जेईई में एडमिशन मिलेगा। वहीं, जेईई मेन में सफल उम्मीदवारों को एनआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज व डीम्ड यूनिवर्सिटीज में बीटेक के लिए एडमिशन दिया जाएगा।

एग्जाम में होते हैं दो पेपर

जेईई मेन की परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर उनके लिए होता है, जो इंजीनियरिंग के लिए आवेदन करते हैं। जबकि दूसरा पेपर आर्किटेक्ट के लिए होता है।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
Top