You are here
Home > Nation > जलिया वाला बाग हत्याकांड दिवस पर कांग्रेसजनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

जलिया वाला बाग हत्याकांड दिवस पर कांग्रेसजनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

भोपाल – जलियावाला बाग हत्याकांड दिवस पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें जलियावाला बाग में अंग्रेजों की गोलियों के शिकार हुये शहीदों और मृतकों को कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने इस हत्याकांड के इतिहास के पन्नों का स्मरण करते हुए कहा कि बैसाखी पर्व के दिन यानि 13 अप्रैल 1919 अंग्रेजों की दमनकारी और तानाशाही आदेश के परिणाम स्वरूप घटित हुई जलियावाला बाग हत्याकांड की हृदय विदारक घटना वह भयानक तस्वीर है, जिसे याद करने रूह कांप उठती है। जहां हर भारतीय अंग्रेजी हुकूमत से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे थे, वहीं ब्रिटिश सेना और सेना प्रमुख अपनी दमनकारी नीतियों से देश कब्जें में लेना चाहते थे। अंग्रेजों द्वारा बनाये गये रोलेट एक्त यानि काला कानून का विरोध करने के लिए भारतीय नेताओं के नेतृत्व में जलियावाला बाग में एक सभा की जा रही थी, जिसमें हजारों लोग एकत्रित हुये थे। ब्रिटिश हुकूमत के जनरल डायर ने अकारण ही इस सभा में अंग्रेजी सेना द्वारा ताबडतोड़ गोलियां चलवा दी, बाग से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं था, बाग में एक कुआ था, जान बचाने लोग उसी कुए में कूद गये और कुआ भी लाशों का ढेर बन गया, हजारों लोग घायल हुये। जिसमें 389 लोग मारे गये।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने जानकारी देेते हुए बताया है जलिया वाला बाग हत्याकांड देश के इतिहास में बहुत बड़ी घटना है, जिसे हर भारतवासी कभी भूल नहीं सकता।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जे.पी. धनोपिया, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान, मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा, दीपचंद यादव, रवि सक्सेना, मप्र कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, प्रवक्ता जितेन्द्र मिश्रा, मिथुन सिंह अहिरवार, आनंद जाट, अनीस खान गुड्डू, मतीन खान मुईनउद्ीन सिद्धीकी, राकेश कटनेरा, प्रीति वर्मा, ब्रजलाल साहू, सीताराम यादव सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Top