You are here
Home > Uncategorized > इंदौर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट

बीच बचाव करने पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के साथ भी अभद्रता की गई

इंदौर – इंदौर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के आरोप मोर्चा के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों पर लगे हैं। इस दौरान बीच बचाव करने पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के साथ भी अभद्रता की गई। मामले में युवा मोर्चा संगठन की ओर से शुभेंद्र गौड़, मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौगात मिश्रा और विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। तीनों से 24 घंटे में जवाब मांगा है। ऐसा न करने की स्थिति में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का कहा गया है।
घटना के बाद बीजेपी कार्यालय पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और शुभेंद्र गौड़ को मोर्चा से हटाने सहित FIR दर्ज कराने की मांग की है। शुभेंद्र विधायक मालिनी गौड़ के रिश्तेदार हैं। शनिवार शाम भंवरकुआं चौराहा स्थित ज्ञानीजी का खालसा ढाबा पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौगात मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार साथ बैठकर खाना खा रहे थे। उनके साथ कथित तौर पर मारपीट हुई। घटना के बाद बीजेपी कार्यालय पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और शुभेंद्र गौड़ को मोर्चा से हटाने सहित FIR दर्ज कराने की मांग की है। शुभेंद्र विधायक मालिनी गौड़ के रिश्तेदार हैं।
शुभेंद्र, सौगात और नयन को युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तिवारी ने लिखा कि ढाबे में जो मारपीट हुई वह मोर्चा की गरिमा के प्रतिकूल और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
शुभेंद्र, सौगात और नयन को युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तिवारी ने लिखा कि ढाबे में जो मारपीट हुई वह मोर्चा की गरिमा के प्रतिकूल और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

ढाबे के अंदर का सीसीटीवी फुटेज, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फुटेज में सौगात मिश्रा विवाद के दौरान कोने से पानी की बॉटल फेंकते नजर आ रहे हैं।
ढाबे के अंदर का सीसीटीवी फुटेज, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फुटेज में सौगात मिश्रा विवाद के दौरान कोने से पानी की बॉटल फेंकते नजर आ रहे हैं।
शुभेंद्र गौड़ अपने समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने सौगात मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। शुभेंद्र के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बीच-बचाव में आए प्रदेशाध्यक्ष के साथ अभद्रता कर कथित मारपीट की गई।

घटना के बाद शुभेंद्र अपने समर्थकों के साथ मौके से निकल गए वहीं सौगात मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष सहित जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के पास पहुंचे और घटनाक्रम बताया। सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यालय में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। रणदिवे ने बताया कि जवाब मिलने के साथ ही मामले की जांच की जाएगी। जो भी दोषी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Top