You are here
Home > Uncategorized > भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीवास्तव को मिला डागा का साथ, कार्यकर्ताओं की ली बैठक

भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीवास्तव को मिला डागा का साथ, कार्यकर्ताओं की ली बैठक

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव पूरी ताकत के साथ प्रचार प्रसार कर रहे

भोपाल – राजधानी भोपाल में लोकसभा चुनाव 2024 के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव पूरी ताकत के साथ प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वह शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक प्रतिदिन जनता के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी परेशानियों को सुन रहे हैं। हालांकि उनके साथ कांग्रेस का कोई बड़ा नेता दिखाई नहीं दे रहा है। मंगलवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व विधायक जितेंद्र मन्त्रू डागा का साथ मिल गया है। वह भी अब उनके साथ प्रचार करते नजर आएंगे। मंगलवार को कोलार और ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक डागा हाउस में आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब ही हमारी ताकत हैं। आपका सम्मान पार्टी में रहेगा। कार्यकर्ता मिलकर जनता के बीच जाएं और लोगों को बीजेपी की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराएं। उन्हें समझाएं कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर वोट देना है। भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि वे हमेशा से कार्यकर्ताओं और जनता के बीच रहे हैं और उनकी समस्याएं सुलझाने के प्रयास करते आए हैं। आगे भी उनके लिए समर्पित रहेंगे। हम और अपनी पार्टी जनता अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। बैठक में अवनीश भार्गव, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, प्रदीप विश्वकर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।  कांग्रेस कार्यकर्ता दिखाएं एकजुटता और सक्रियता
अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ती महंगाई बढ़ता भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से भोपाल क्षेत्र की आम जनता परेशान हो गई है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता और सक्रियता के साथ चुनावी मैदान में उतरकर स्वयं को अरुण श्रीवास्तव समझकर आम जनता के बीच जाएं और कांग्रेस की योजनाओं की जानकारी देकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए प्रति वर्ष एक लाख रुपए देने की घोषणा की है साथ ही हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की देने का वादा किया है किसानों के लिए कर्ज माफी और मजदूरों के लिए प्रतिदिन 400 देने का वादा किया है यह बात सभी मतदाताओं तक पहुंचनी चाहिए।

Top