You are here
Home > Uncategorized > सबसे ज्यादा पीएम आवास बनाने वाली पंचायत में घोटाला

सबसे ज्यादा पीएम आवास बनाने वाली पंचायत में घोटाला

31.35 लाख का गबन, ग्रामीणों की शिकायत पर जांच में गड़बड़ी मिली, सचिव सस्पेंड, सरपंच को नोटिस

खरगोन – खरगोन जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर धूल कोट में 1667 आवास बनाकर देश में टॉप 50 पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायत में 31.35 लाख से ज्यादा की वित्तीय अनियमितता उजागर हुई है। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर बार-बार शिकायत करके विभिन्न निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। साथ ही पंचायत पर ताला जड़कर आंदोलन के चेतावनी भी दी थी। शिकायत के आधार पर जिलास्तरीय टीम ने जांच करवाई। उसमें भारी वित्तीय गड़बड़ी उजागर हुई। जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह ने पंचायत के सचिव तुकाराम यादव को सस्पेंड कर दिया। जबकि सरपंच शालिग्राम किराडे को धारा 40 के अंतर्गत नोटिस जारी किया है। पीएम आवास की रेंडम जांच में मिला कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ किस्त हितग्राही के खाते में जमा हो चुकी है। हालांकि, आवास अपूर्ण है, अपूर्ण आवास का जियो टैग किया। बिना भौतिक सत्यापन हितग्राही के खाते में राशि का भुगतान कर दिया।

ग्रामीणों ने यह थी शिकायत

ग्रामीणों ने शिकायत में बताया था कि पंचायत में वर्ष 2022-23 व 23-24में 15वां वित्त आयोग से लगभग 26 पशु हौज का निर्माण होना बताया था, लेकिन मौका स्थल पर काम नहीं हुआ है। इसी प्रकार 15वां वित्त आयोग से ग्राम जूना बिलवा में चबूतरा निर्माण बताकर राशि निकाली थी। इसी आयोग मद में सीमेंट कंक्रीट रोड चौखंड, हाबज्या, बासीराम, सालकराम, धारासिंग, आशीष फाल्या का निर्माण बताकर राशि आहरित कर ली।

जांच टीम ने यह पाया

जिलास्तरीय जांच टीम में अतिरिक्त मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी जेनेंद्र आर्य व मनरेगा लेखाधिकारी मंशा राम कनासे ने रिपोर्ट सीईओ को सौंपी। इसमें ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से अन्य कार्यों के लिए 11.61 लाख, स्वच्छता कार्य के लिए 2.4 लाख, मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए 0.70 लाख, निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए 5.73 लाख का नियम के खिलाफ आहरण करना बताया है।

Top