You are here
Home > Uncategorized > गृहस्थी के बजट पर अतिरिक्त भार, 15 दिन में 8 से 10 रुपए प्रति लीटर बढ़े सोयाबीन तेल के दाम

गृहस्थी के बजट पर अतिरिक्त भार, 15 दिन में 8 से 10 रुपए प्रति लीटर बढ़े सोयाबीन तेल के दाम

मूंगफली तेल दोगुना महंगा होने से चलन में कम

सागर – मार्च में खाद्य तेलों के भाव बढ़ने से लोगों के घरेलू बजट पर अतिरिक्त भार पड़ा है। बीते 15 दिन में सोयाबीन ​तेल के दाम 8 से 10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। व्याप​ारियों के मुताबिक शादियों के सीजन में मांग बढ़ने की वजह से सोयाबीन तेल के दाम बढ़े थे, जो अभी उसी स्तर पर हैं। बुंदेलखंड में खाद्य तेल के रूप में अधिकांश घरों में सोयाबीन या मूंगफली का तेल उपयोग होता है। सोयाबीन तेल और मूंगफली तेल के भावों में दोगुने का अंतर होने से सोयाबीन तेल का उपयोग ही घरों से लेकर शादियों और पार्टियों में हो रहा है।

93-96 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला 1 किलो पैक अब 104 से 110 रुपए में ​बिक रहा

पिछले माह ही 1 लीटर सोयाबीन तेल का पैक बाजार में 93 से 96 रुपए तक बिक रहा था। जो अब 104 से 110 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। सोयाबीन तेल के बाजार में कई ब्रांड हैं। उस लिहाज से 2 से 6 रुपए तक ब्रांड का भी अंतर है। फुटकर व्यापारी वीरेंद्र जैन ने बताया कि बीते 15 से 20 दिन में दो-तीन बार सोयाबीन के रेट बढ़े हैं जिससे प्रति लीटर 10 रुपए तक उछाल आ चुका है। उन्होंने बताया कि घरों में उपयोग के लिए अधिकांश लोग 1 लीटर वाला पैक खरीदते हैं। कुछ लोग ही 5 लीटर का जार लेते हैं। खाद्य तेल के थोक व्यापारी राजेश जैन ने बताया कि इस बार दाम बढ़ने का कारण बहुत स्पष्ट तो नहीं हो सका क्योंकि फिलहाल मिलों से पर्याप्त माल आ रहा है। लेकिन शादियों के कारण डिमांड हर शहर में बढ़ जाती है जिसकी वजह से दामों में उछाल आया है। उन्होंने बताया कि शादी या पार्टियों के लिए ही लोग टीन या बड़े जार खरीदते हैं।

मूंगफली तेल 200 रुपए लीटर इसीलिए उपयोग कम

व्यापारी राजेश जैन ने बताया कि पहले मूंगफली तेल का उपयोग खाने में अधिकांश घरों में होता ​था लेकिन अब इसका उपयोग कम हो गया है। इसकी एक बड़ी वजह मूंगफली तेल और सोयाबीन तेल के दामों में भारी अंतर होना भी है। वर्तमान में मूंगफली तेल 200 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। सोयाबीन तेल से यह लगभग दोगुना महंगा है। इससे अब कम लोग ही मूंगफली तेल खरीदते हैं। इसका 5 लीटर का जार 1000 रुपए से अधिक का है।

महीने में घरेलू बजट पर अतिरिक्त भार

मकरोनिया निवासी गृहणी गायत्री तिवारी ने बताया कि उनके 7 सदस्यीय परिवार में प्रति माह 2 से 3 लीटर तेल की खपत होती है। लंबे समय से उनके यहां सोयाबीन तेल का ही उपयोग होता है। इसके सबसे महंगे ब्रांड का उपयोग करती हैं। पिछले माह उन्होंने 95 रुपए प्रति लीटर तेल लिया था। इस माह वही ​ब्रांड 105 रुपए लीटर लेना पड़ा। इसके लिए 10 रुपए अतिरिक्त के हिसाब से 30 रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़े।

Top