You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस ने बंगाल की 12 सीटों पर नाम तय किए

कांग्रेस ने बंगाल की 12 सीटों पर नाम तय किए

अधीर रंजन का टिकट पक्का; TMC सभी 42 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है

नई दिल्ली – कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ​​​​​कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है। इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 12 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। पार्टी ने अपनी पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी का टिकट पक्का कर दिया है। CEC की बैठक में जिन राज्यों की लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई, उनमें पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में माना जा रहा था कि कांग्रेस और TMC साथ में चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि दोनों I.N.D.I.A. में शामिल हैं, लेकिन फिर TMC ने 10 मार्च को राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इससे ये बात कन्फर्म हो गई कि सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में सहमति नहीं बन सकी

Top