You are here
Home > MP > भोपाल में कलियासोत डैम पर घूमता दिखा बाघ, राहगीरों ने बनाया वीडियो, DFO ने दिए सुरक्षा के निर्देश

भोपाल में कलियासोत डैम पर घूमता दिखा बाघ, राहगीरों ने बनाया वीडियो, DFO ने दिए सुरक्षा के निर्देश

भोपाल। राजधानी के कलियासोत डैम के किनारे सोमवार शाम को एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दे शहर से सटे 13 शटर गेट क्षेत्र में कलियासोत डैम के किनारे एक युवा बाघ घूमता नजर आया। इस बाघ को देखकर राहगीर मोहित हो उठे और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। यह बाघ जागरण लेकसिटी की ओर से निकला और नदी पार करके बाल्मी पहाड़ी की ओर चला गया। बाघ तार फेंसिंग को फांद कर जंगल में दाखिल हो गया। वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि बाघ शहरी क्षेत्र में प्रवेश न करें इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। तार फेंसिंग को ठीक किया जा रहा है। जो बाघ दिखाई दिया उसके सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं।

वन कर्मियों ने बताया कि युवा भाग बाघिन-123 का बेटा है। इस बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया था। यह बाग उनमें से ही एक है। भोपाल में अब तक 22 बाघ मिलने के साक्षय मिल चुके हैं। लेकिन यह हमेशा स्थाई नहीं होते, बल्कि रातापानी वन्य जीव अभ्यारण से आते हैं। और लौट जाते हैं। बाकी सूचना के बाद भोपाल सामान्य वन मंडल का अमला कलियासोत के आसपास गस्त कर रहा है

Top