You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस की सूची को लेकर सक्रियता बढ़ी

कांग्रेस की सूची को लेकर सक्रियता बढ़ी

भोपाल – बीजेपी की लोक सभा चुनाव के लिए पहली सूची आने के बाद कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में 7 मार्च को रखी है। उम्मीद है की मप्र सहित कई राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है। पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए नाम एक या दो लिस्ट में जारी हो सकते हैं।
उम्मीद है कि 7 मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सभी नामों पर मुहर लग जाएगी। बैठक एआईसीसी मुख्यालय में शाम 6 बजे होगी। सूत्रों की मानें तो कई विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ सहित कई वरिष्ठ नेता जल्दी नाम घोषित करने के लिए कह चुके हैं। वर्तमान में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश के दौरे पर हैं।
पार्टी नेताओं के मुताबिक विधान सभा में हार के बाद से ही पार्टी ने लोक सभा के नामों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। मप्र कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने रविवार को ग्वालियर में कहा कि कुछ दिन में ही पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। इसमें नाम फाइनल होने के अगले दिन लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

Top