You are here
Home > Uncategorized > Machine aur sahakarita vibhag

Machine aur sahakarita vibhag

माशिमं और सहकारिता विभाग में फोटो कापी मशीन और कम्प्युटर खरीदी में हुए 77 करोड़ के घोटाले पर खामोशी क्यों ? – के.के. मिश्रा

कार्यवाही नहीं हुई तो सरकार की साख पर सीधा असर पढे़गा

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री के.के. मिश्रा ने गत् दिनों माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल में फोटो कापी मशीन की खरीदी में हुए 50 करोड़ रू. और सहकारिता विभाग में कम्प्युटर खरीदी में हुए 27 करोड़ रूपयों के प्रामाणिक घोटाले/ घपले और भ्रष्टाचारों को लेकर सरकार की खामोशी पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव जी से आग्रह किया है कि वे यदि वास्तव में सुशासन के पक्षधर हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भ्रष्टाचार को लेकर दी गई गारंटी पर वास्तव में चिंतित हैं तो इन घोटालों, भ्रष्टाचार पर दिखाई देने वाली कार्यवाही की जाये।
श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में डाॅ. मोहन यादव जी की सरकार काबिज होने के बाद सबसे पहले उक्त दोनों घोटाले, भ्रष्टाचार प्रामाणिक रूप से सामने आए हैं, यदि इनके खिलाफ दिखाई देने वाली कार्यवाही नहीं हुई तो सरकार की साख पर सीधा असर पढे़गा? लिहाजा, मुख्यमंत्री जी अपनी व्यक्तिगत रूचि से इन प्रकरणों पर कृपापूर्वक स्वतः संज्ञान लें।
श्री मिश्रा ने यहां तक कहा कि इन घोटालों में सप्लायर एक कंपनी की तो वैघानिकता पर प्रश्नचिन्ह है और वह विवादास्पद भी है।

Top