You are here
Home > Uncategorized > इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप

उमरिया – उमरिया जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां स्वास्थ्य कर्मी किस हद तक लापरवाही बरतते हैं। यहां प्रसव अवस्था में महिला की मौत हो जाती है और जिसकी पुष्टि करने के बजाय मृत महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। जबकि वह पहले ही अपने मासूम के साथ दम तोड़ा चुकी होती है। ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला हो, स्वास्थ्य विभाग और उसके कर्मियों का एक बड़ा उदाहरण है। जहां अपनी डिलीवरी कराने पहुंची महिला को एक सुई लगी और फिर मौत हो गई। हालांकि घटना को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। मामला उमरिया के करकेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां गत दिवस प्रसव पीड़ा के कारण भर्ती हुई महिला को एक सुई लगी और चंद मिनटों में तड़प कर महिला की मौत हो गई। अब वह कौन सी सुई थी, जिसके लगते ही स्वस्थ जच्चा-बच्चा काल के गाल में समा गए।

वहीं, मामला अभी थमा नहीं। अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए मृत महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मामले ने तूल पकड़ लिया और परिजनों ने हंगामा कर दिया। हालांकि, हंगामे के बाद तहसीलदार व जिला अस्पताल के अन्य डाक्टरों ने मोर्चा संभाला। वहीं, इस घटना को लेकर मृत महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाए और जिम्मेदार सिविल सर्जन ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

Top