You are here
Home > Uncategorized > आजीविका मिशन के तहत:नियुक्ति घोटाला

आजीविका मिशन के तहत:नियुक्ति घोटाला

इकबाल सिंह बैंस समेत 3 तत्कालीन एसीएस जांच के दायरे में

भोपाल – सीजेएम कोर्ट भोपाल ने वर्ष 2017-18 में आजीविका मिशन के तहत मिशनकर्मियों की नियुक्ति में शासन और विभागीय मंत्री के निर्देशों की अनदेखी करने के मामले में ईओडब्ल्यू से 28 मार्च तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, इस मामले की शिकायतकर्ता आरके मिश्रा ने ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी।
इसमें तत्कालीन परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन ललित मोहन बेलवाल, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग इकबाल सिंह बैंस, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास अशोक शाह, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव पंचायतराज विभाग मनोज श्रीवास्तव पर नियमों की अनदेखी कर आजीविका मिशन में नियुक्ति प्रक्रिया करवाने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।

जांच रिपोर्ट को भी दबाने का आरोप

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गड़बड़ियों की जांच का जिम्मा आईएएस नेहा माव्याल को सौंपा गया। उन्होंने 8 जून 2022 को जांच पूरी कर रिपोर्ट दी। आरोप है कि इसके बाद इकबाल सिंह बैंस मुख्य सचिव बन गए और मामला दबा दिया।

Top