You are here
Home > Uncategorized > सरकारी नहीं, ग्रामीणों की अपनी नल-जल योजना

सरकारी नहीं, ग्रामीणों की अपनी नल-जल योजना

कुएं में सैकड़ों मोटर डालीं, बांस व बल्ली के सहारे घरों तक बिछाई लाइनें

राजगढ़ – सारंगपुर के वार्ड- 18 में शामिल करीब 700 की आबादी वाले राधा नगर इलाके में सरकार नल से जल उपलब्ध नहीं करा पाई है। 2015 के पहले तक ग्रामीण क्षेत्र होने से यहां के हर घर में जल जीवन मिशन ने नल से जल उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाई थी, पर नगरीय सीमा में शामिल होने के बाद मिशन ने इस कार्ययोजना से गांव को अलग कर दिया। ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक कुएं में बड़ी संख्या में मोटर-पंप डाले हैं। बांस-बल्लियों के सहारे अपने घरों तक पानी के पाइप बिछाए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने कहा कि अधिकारियों ने इसी साल कुंडालिया परियोजना पूरा करने का आश्वासन दिया है। आठ सालों से ऐसी ही व्यवस्था.. पाइप व तारों के मकड़जाल में ये भी परख नहीं होती काैन सा मोटर-पंप किसका है। ग्रामीण इस व्यथा से बीते 8 सालों से जूझ रहे हैं।

Top