You are here
Home > Uncategorized > राजगढ़ में बोले दिग्विजय – राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम, इसलिए BJP के ED, आईटी, CBI से बचा

राजगढ़ में बोले दिग्विजय – राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम, इसलिए BJP के ED, आईटी, CBI से बचा

44 साल के राजनीतिक जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि राजनीति मेरा पेशा नहीं

राजगढ़ – राजगढ़ के माचलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मंच संबोधन के दौरान उनके 44 साल के राजनीतिक जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि राजनीति मेरा पेशा नहीं है। राजनीति मैं सेवा के लिए करता हूं। राजनीति व्यवसाय या धंधे का माध्यम नहीं है। इसीलिए मैं आज तक भाजपा के ईडी, आईटी, सीबीआई से बचा हुआ हूं। मैंने हमेशा गरीबों का पक्ष लिया है। मैंने हमेशा दलित, आदिवासी, गरीब, किसान और मजदूर का पक्ष लिया है।

क्या कहा दिग्विजय ने

80 से लेकर 2024 तक हो गए 44 साल, इन 44 साल में मैंने जो मुझसे बन सका, मैंने राजगढ़ जिले के लिए किया। राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए किया। यहां के लोगों के लिए किया। जो मेरे दरवाजे आया, मैंने उसको सदैव समर्थन देने का पूरा प्रयास किया।

राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है। राजनीति कोई व्यवसाय या धंधे का माध्यम नहीं है। इसलिए मैं आज तक भारतीय जनता पार्टी के ईडी, आईटी, सीबीआई से बचा हुआ हूं। मैंने हमेशा गरीबों का पक्ष लिया है। मैंने हमेशा दलित, आदिवासी, गरीब, किसान और मजदूर का पक्ष लिया है, क्योंकि आज गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती जा रही है।

गरीब गरीब होता जा रहा है, अमीर अमीर होता जा रहा है। जितनी महंगाई बढ़ती जा रही है, आमदानी उतनी लोगों की बढ़ नहीं रही है। मजदूर की मजदूरी वही रही, महंगाई बढ़ गई। खाने का तेल, जो 40-50 रुपए किलो हुआ करता था, आज 125 से 150 रुपए किलो पहुंच गया है।

बिजली महंगी हो गई, गेहूं महंगा हो गया, आटा महंगा हो गया, दवाइयां महंगी हो गई, शिक्षा महंगी हो गई है और पूरे तरीके से आज किसी भी परिवार में बचत नहीं है। बड़ी मुश्किल से वह परिवार चला रहे हैं। किसानों की लागत बढ़ गई, आमदानी नहीं बड़ी है।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं, कि मेरे जीवन का यह आखिरी चुनाव है और इस चुनाव में आप सबसे सहयोग मांगने के लिए आया हूं। माचलपुर से मेरा हमेशा से एक प्रमुख हमारा ये व्यवसाय केंद्र है, भले लोग हैं, धार्मिक लोग हैं और अच्छे लोग हैं।

मैं आप सबसे यह प्रार्थना करने आया हूं कि आप 7 मई को होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हाथ के पंजे पर बटन दबाएं, जिताना आपकी बड़ी कृपा होगी।

Top