You are here
Home > Uncategorized > भाजपा के जाल में फंसी मायावती, मायावती के भाई और पत्नी पर कसा शिकंजा

भाजपा के जाल में फंसी मायावती, मायावती के भाई और पत्नी पर कसा शिकंजा

भाजपा के जाल में फंसी मायावती, मायावती के भाई और पत्नी पर कसा शिकंजा

नई दिल्ली – नोएडा की लाजिक्स इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, जो रियल स्टेट का कारोबार करती है। यह कंपनी बैंक करप्ट होने के बाद दिवालिया हो गई है। दिवालिया कार्रवाई के दौरान मई 2023 में इसकी जो ऑडिट रिपोर्ट आई है। उसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता को कंपनी द्वारा 200000 स्क्वायर फीट जमीन और फ्लैट 46 फ़ीसदी कम कीमत पर देकर, कंपनी द्वारा की गई आर्थिक अनियमितता का मामला उजागर हुई है। कंपनी ने 261 फ्लैट जो नोएडा में स्थित हैं।मायावती के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जुलाई 2010 में कंपनी ने मायावती के भाई आनंद कुमार को 2300 रूपये प्रति स्क्वायर फीट और उनकी पत्नी विचित्र लता को 2350 रूपये प्रति स्क्वायर फीट में ट्रांसफर कर दिया। कंपनी ने आनंद कुमार को 46।2 करोड़ और उनकी पत्नी विचित्र लता ने 46।93 करोड़ रुपए में बेच दिया था। जिसके कारण कंपनी को अरबों रुपए का नुकसान हुआ है। इस पर अपराधिक कार्यवाही भी हो सकती है। यह सारी जमीन नोएडा अथॉरिटी की थी। सितंबर 2010 में यह लेनदेन हुआ। वह भी भूखंड और फ्लैट की वास्तविक कीमत की तुलना में, मात्र 46 फ़ीसदी कीमत पर ट्रांसफर करके कंपनी ने अरबों रुपए की वित्तीय अनिमियता की।वहीं मायावती के भाई और उनकी भाभी को कंपनी ने अरबों रुपयों का फायदा पहुंचाया। अरबों रुपए के इस भ्रष्टाचार में मायावती फंसती हुई नजर आ रही हैं।

भाजपा और बसपा के बीच तनातनी?

लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा सीटों के बंटवारे को लेकर सभी राज्यों में अपना ताना-बाना तैयार कर रही है। उत्तर प्रदेश में पिछले कई वर्षों से मायावती -भाजपा के समर्थन में खड़ी हुई हैं।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर, बसपा सुप्रीमो मायावती और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच में ठन गई है। सूत्रों के अनुसार मायावती को नियंत्रित करने, ओर उन पर

Top