You are here
Home > Uncategorized > Indore me PM Awas me Gadbad ka arop

Indore me PM Awas me Gadbad ka arop

इंदौर में पीएम आवास में गड़बड़ी का आरोप

एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचा; 17 फ्लैट का जमा किया आधा-अधूरा पैसा

इंदौर – इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) के मकानों की बिक्री करने वाली दोनों मार्केटिंग एजेंसियों को एक महीने पहले ही हटा दिया गया था। इसके बावजूद अब भी बाहरी लोग इस योजना से जुड़े फ्लैट बेच रहे हैं। यह आरोप एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने मंगलवार को लगाया। इसके साथ ही उन्होंने योजना में गड़बड़ी की जांच की मांग की। एमआईसी की बैठक में उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए।राठौड़ ने आरोप लगाया कि हितग्राहियों की चयन प्रक्रिया में गड़बड़ की गई। एक से अधिक व्यक्तियों से राशि लेने, रसीद कटवाने व अवैध वसूली का प्रकरण सामने आया है। शहर में 14 प्रोजेक्ट चलाकर लगभग 14 हजार फ्लैट बनाए गए हैं। उन्होंने 17 फ्लैट्स की सूची भी दी है, जिसमें 10 प्रतिशत से कम राशि जमा हुई है। आवास योजना के प्रभारी अधिकारी महेश शर्मा व उपयंत्री अंकुश चौरसिया को प्रोजेक्ट से अलग करने की मांग भी की ताकि जांच प्रभावित न हो।

रिश्तेदारों के नाम से आवंटित किए

राठौर ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव व निगमायुक्त हर्षिका सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि प्रोजेक्ट के कंसल्टेंट, ठेकेदार व अधिकारियों के रिश्तेदारों के नाम पर भी 3 बीएचके फ्लैट आवंटित हैं। ये सभी लोग इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। बिल्डिंग बना

Top