You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस के पैनल में 11 सीटों पर सिंगल नाम

कांग्रेस के पैनल में 11 सीटों पर सिंगल नाम

भोपाल – लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा, मध्यप्रदेश से 24 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। इंतजार हो रहा है कांग्रेस की सूची का। गुरुवार, 7 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी। इसके एक या दो दिन बाद 15 से 17 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होगी।
मप्र कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा है। इनमें 11 सीटों पर सिंगल नाम है। जबकि, 14 सीटों पर 2-2 नामों का पैनल है। तीन सीटें ऐसी हैं जहां तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। भोपाल और इंदौर के मामले में पैनल जरूर तैयार किया गया है, लेकिन अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति पर छोड़ा गया है।
कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि पहली लिस्ट में जिन 17 सीटों पर नामों का ऐलान हो सकता है उनमें सिंगल नाम वाली 11 सीटें शामिल हैं। बाकी बची 5 से 6 सीटों पर दो और तीन नामों का पैनल है। इनमें से एक नाम फाइनल किया जाएगा। इस बार कांग्रेस मप्र की 29 में से 28 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। खजुराहो लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी गई है। इस सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने किन सीटों पर सिंगल नाम तय किए हैं और किन सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल हैं।

पहली लिस्ट में नकुलनाथ, बरैया और कमलेश्वर पटेल जैसे नाम

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 7 मार्च को देर शाम संभावित है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली इस समिति में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी और टीएस सिंहदेव शामिल हैं। इस बैठक में मध्य प्रदेश से स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और विधायक ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी ने जिन 11 सीटों पर सिंगल नाम तय किए हैं उन नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगा सकती है। इनमें सीधी, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल, भिंड, सागर, मंडला, राजगढ़, देवास, उज्जैन, मुरैना सीट शामिल हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। इसी तरह सीधी से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व भिंड सीट से फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा जा सकता है।

10 सीटों के पैनल में 11 विधायक व एक महापौर का नाम

लोकसभा की 28 में से 10 सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवारों के पैनल में 11 विधायक व एक महापौर का नाम है। खरगोन सीट से सिर्फ दो विधायक बाला बच्चन (राजपुर) व केदार डाबर (भगवानपुरा) के नाम आए हैं। इसी तरह मंदसौर सीट से विपिन जैन (मंदसौर विधायक) में से किसी एक को कांग्रेस चुनाव मैदान में उतार सकती है। ग्वालियर सीट से साहब सिंह गुर्जर (ग्वालियर ग्रामीण), शहडोल से फुंदे लाल मार्को (पुष्पराजगढ़), मंडला सीट से नारायण पट्‌टा (बिछिया), बालाघाट सीट से अनुभा मुंजारे (विधायक बालाघाट), उज्जैन सीट से महेश परमार (तराना) और विदिशा सीट से देवेंद्र पटेल (सिलवानी) का नाम पैनल में हैं। जबकि धार से सुरेंद्र सिंह बघेल (कुक्षी) का नाम है। रीवा सीट से महापौर अजय मिश्रा बाबा का नाम आया है।

ग्वालियर, खंडवा और सतना सीट पर दो से ज्यादा नामों का पैनल

इन सीटों पर एक से ज्यादा दावेदार हैं। ग्वालियर सीट से पिछला चुनाव लड़ चुके अशोक सिंह अब राज्यसभा सांसद हैं। यहां से पार्टी को नया चेहरा तलाश करना है। यहां से तीन दावेदार हैं। भाजपा ने ग्वालियर से पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को टिकट दिया है। वहीं खंडवा सीट से एक बार फिर पूर्व मंत्री अरुण यादव का नाम पैनल में शामिल है। वहीं बुरहानपुर से पूर्व विधायक रहे सुरेंद्र सिंह शेरा भी लोकसभा की दौड़ में हैं। भाजपा ने खंडवा से मौजूदा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को ही मैदान में उतारा है। तीसरी सीट सतना है जहां कोई एक नाम पार्टी फाइनल नहीं कर सकी है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सीनियर लीडर अजय सिंह के अलावा यहां से सिद्धार्थ कुशवाह और चित्रकूट के पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी का भी नाम पैनल में है।

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर एमपी में भी उतारे जा सकते हैं दिग्गज

बैठक में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी सीनियर लीडर्स को लोकसभा चुनाव लड़ाने पर फैसला हो सकता है। छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गजों को लोकसभा चुनाव में उतारने को लेकर सहमति बन गई है। 7 मार्च को होने वाली CEC की बैठक में इनके नामों का औपचारिक ऐलान हो जाएगा। छत्तीसगढ़ की तरह मप्र के दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और डॉ. गोविंद सिंह जैसे दिग्गज नेताओं को भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस आलाकमान राजी कर सकता है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल कह चुकी हैं कि हमारी ये इच्छा है कि सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ें।

Top