You are here
Home > Politics > अशोक गहलोत के चार करीबियों पर इनकम टैक्स ने कसा शिकंजा

अशोक गहलोत के चार करीबियों पर इनकम टैक्स ने कसा शिकंजा

जिस होटल में ठहरे कांग्रेसी विधायक, उसके मालिक के ठिकानों पर भी छापा

राजस्थान में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एक तरफ जहां सचिन पायलट की बगावत के बाद अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके करीबियों के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी कर नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा जिस होटल में कांग्रेसी विधायक ठहरे हुए हैं उसके मालिक को भी आयकर विभाग ने नोटिस दिया है।

Over 16,000 virus tests conducted daily, will ramp up capacity ...
अशोक गहलोत (फ़ाइल फ़ोटो)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने इनके घर से भारी मात्रा में ज्वैलरी भी बरामद की है। इसके अलावा इनके कई लॉकर भी आयकर विभाग के संज्ञान में आए हैं। आयकर विभाग जब्त रकम, ज्वैलरी और लॉकर में बरामद धन की गणना कर रहा है। आयकर विभाग ने रतनकांत शर्मा, सुनील कोठारी, राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ये सभी लोग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी हैं। सभी को आयकर की धारा 131 के तहत नोटिस भेजा गया गया है।

कूकस स्थित फेयरमाउंट होटल में सभी कांग्रेसी विधायकों को रोका गया है। इस होटल के मालिक रतनकांत शर्मा गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं। आकार विभाग ने शर्मा को नोटिस दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने रेड के दौरान फेयरमाउंट होटल से 96 करोड़ रुपये बरामद किए थे। शर्मा के अलावा आयकर विभाग ने आम्रपाली ज्वलैर्स के मालिक राजीव अरोड़ा को भी नोटिस दिया गया है। राजीव राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी हैं। राजीव के अलावा अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के मित्र धमेंद्र राठौड़ और सुनील कोठारी को भी नोटिस दिया गया है।’

Leave a Reply

Top