You are here
Home > Uncategorized > नरेला में हजारों की संख्या में फर्जी मतदान की आशंका की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

नरेला में हजारों की संख्या में फर्जी मतदान की आशंका की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

कांग्रेस ने की मांग, फर्जी मतदान रोकने निर्वाचन दल मौके पर पहुंचे

भेापाल – लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में देश भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। मध्यप्रदेश के लोकसभा क्षेत्र भेापाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाता होने की शिकायत लगातार की जाती रही है। विगत विधानसभा चुनाव 2023 में भी मतदाताओं के नाम दो-दो स्थानों पर होने की स्थिति से आपको अवगत कराया गया था, लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं रहे। वर्तमान में लोकसभा चुनाव का मतदान आगामी 7 मई, 2024 को होना नियत है, अभी भी अकेले नरेला विधानसभा क्षेत्र में करीब 15810 मतदाताओं के फर्जी तरीके से मतदाता सूची में सम्मिलित है। जो भाजपा के नेताओं द्वारा मतदाता सूची में जुड़वाये गये है।
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने नरेला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर उक्त संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी को कार्यवाही करने संबंधी पत्र लिखा है, जिसमें फर्जी मतदाताओं की सूची प्रेषित कर जांच कराये जाने और फर्जी मतदान को रोकने के लिए आग्रह किया गया है। श्री धनोपिया ने कहा कि उक्त संबंध में जांच हेतु जो भी दल मौके पर जाए उसकी सूचना आवेदक को भी दी जाए, जिससे कि मौके पर जांच दल को सत्यता से अवगत कराया जा सके। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 151 नरेला की मतदाता सूची अशुद्ध होने से भविष्य में होने वाले निर्वाचन के दूषित होने की पूर्ण संभावना है। निर्वाचन आयोग से आग्रह है कि भोपाल लोकसभा के मतदान के समय यह व्यवस्था स्थािपत की जावे कि फर्जी मतदान ना हो सके क्योंकि 15810 मतदाताओं के नाम दो जगह है, उसेे रोका जावे।

Top