You are here
Home > Uncategorized > राहुल बोले- मनरेगा का 25 साल का पैसा 20-25 उद्योगपतियों को दे दिया

राहुल बोले- मनरेगा का 25 साल का पैसा 20-25 उद्योगपतियों को दे दिया

उज्जैन – भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मंगलवार को उज्जैन पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। देवासगेट पर जनता को संबोधित करते हुए बोले कि मैं सिर्फ आपको ये बताने आया हूं कि हिंदुस्तान में अन्याय हो रहा है। अगर नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर सकते हैं तो उन्हें किसानों का भी कर्जा माफ करना चाहिए।
राहुल बोले कि सालभर मनरेगा चलाने में 65 हजार करोड़ लगते हैं, इस हिसाब से मोदी जी ने 25 साल का मनरेगा का जनता का पैसा इन 20-25 लोगों को दे दिया। ये जनता का यानी आपका ही पैसा है और आपको मालूम ही नहीं। राहुल सबसे पहले महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधायक महेश परमार आदि ने भी महाकाल के दर्शन किए। मंदिर में गणेश मंडपम में राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे भी लगे। दर्शन के बाद राहुल ने रोड शो किया।

यह भी बोले राहुल गांधी

दूसरी बार हमने ये यात्रा इसलिए की क्योंकि क्योंकि पहली में हम असम, बंगाल, ओडिशा व गुजरात क्षेत्रों में नहीं जा पाए थे। वहां के लोगों का कहना था कि यात्रा वहां भी जाना चाहिए। इसलिए मणिपुर से ये यात्रा शुरू की। इस यात्रा में एक नया शब्द न्याय जोड़ दिया। क्योंकि हिंदुस्तान में किसानों, महिलाओं, मजदूरों के खिलाफ अन्याय हो रहा है।

Top