You are here
Home > Uncategorized > एमपी में 14 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तय

एमपी में 14 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तय

छिंदवाड़ा से नकुल, रतलाम से कांतिलाल लड़ सकते हैं चुनाव; आज नामों का ऐलान संभव

भोपाल – मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 14 पर अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं। संभावना है कि मंगलवार को कांग्रेस अपनी दूसरी सूची जारी कर दे, जिसमें इन नामों का ऐलान हो सकता है। सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर सहमति बनी है।
सोमवार को ही दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक हुई, जिसमें मध्यप्रदेश की बची 5 सीटों पर नामों को लेकर चर्चा की गई। इससे पहले बीजेपी एमपी की 29 में 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।
कांग्रेस की बैठक में इन सीटों पर नाम तय कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश की 14 सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। बैठक खत्म होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- प्रदेश की 70% सीटों पर हमारे उम्मीदवार तय हो गए हैं। खुद के और बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा- पार्टी जिसे आदेश करेगी वो चुनाव लड़ेगा।​​​​ सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और गुजरात समेत करीब 6 राज्यों की लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे। बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ ही सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम भी शामिल हुए।

मंगलवार को घोषित हो सकते हैं उम्मीदवार

संभावना है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों को लेकर मंगलवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती हैं। इसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड और गुजरात की लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। इससे पहले कांग्रेस ने 8 मार्च शुक्रवार को अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 39 नामों की घोषणा की गई थी।

Top