You are here
Home > Uncategorized > मंत्रालय का बड़ा हिस्सा अभी भी बंद, कई कमरों में इंटरनेट सेवा अभी भी प्रभावित

मंत्रालय का बड़ा हिस्सा अभी भी बंद, कई कमरों में इंटरनेट सेवा अभी भी प्रभावित

पीडब्ल्यूडी के पीएस टीम सहित आग से नुकसान का लेने पहुंचे जायजा

भोपाल – मंत्रालय को शनिवार को हुए अग्रिकांड के बाद पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा अपनी टीम सहित पुरानी बिल्डिंग में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। टीम ने आग से प्रभावित सभी हिस्सों को जाकर देखा। हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चौथे-पांचवे फ्लोर को अधिक नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सीएम स्वेच्छानुदान से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के अलावा अपर सचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम और उनके पास स्थित पूर्व मंत्रियों के कमरों में नुकसान हुआ है। वर्तमान राज्य मंत्रियों के कक्ष पूरी तरह जल चुके हैं। मंत्रालय में कई कमरों में इंटरनेट सेवा अभी भी प्रभावित है। मंत्रालय में एनेक्सी 3 और 2 से वीबी -1 (पुरानी बिल्डिंग) में जाने के सभी रास्ते सोमवार को बंद रहे। सिर्फ चौथे फ्लोर से तीनों बिल्डिंग जुड़ी रहीं।

सीएम सहायता के आवेदन वाले होते रहे परेशान

सीएम स्वेच्छानुदान के लिए आवेदन देने वाले परेशान होते रहे। इसका सेक्शन पुरानी बिल्डिंग में चौथे फ्लोर पर था जो आग के बंद बंद है। आवेदन देने वालों को कोई जानकारी नहीं मिल रही थी कि आवेदन कहां देना है।

Top