You are here
Home > MP > बागदेव फॉरेस्ट बैरियर के पास जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

बागदेव फॉरेस्ट बैरियर के पास जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

नर्मदापुरम। जिले के नर्मदापुरम-बैतूल नेशनल-हाईवे के पास बागदेव फॉरेस्ट बैरियर के पास गुरुवार दोपहर एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त घोड़ाडोंगरी के ग्राम आम ढाना निवासी सीआरपीएफ जवान केके बैठे (23 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर बागदेव फॉरेस्ट बैरियर के पास जंगल में वनकर्मी ड्यूटी पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वहां एक पेड़ पर वनकर्मियों को एक युवक का शव पर पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। जंगल में शव लटका देख कर्मचारी घबरा गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पथरौटा थाने के प्रधान आरक्षक प्रकाश परते स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को घटनास्थल पर दो बैग और एक मोबाइल मिला है। पड़ताल में युवक की पहचान घोड़ाडोंगरी के ग्राम आम ढाना निवासी सीआरपीएफ जवान केके बैठे के रूप में हुई है। बताया गया है कि जवान उत्तराखंड की किसी बटालियन में पदस्थ था। वह अपने घर पर छुट्टियां मनाने आया था। स्वजनों ने बताया कि 16 जनवरी को वह घर से डयूटी जॉइन करने का कहकर निकला था। 17 जनवरी को उसके अवकाश खत्म हो रहे थे। इस बीच वह लापता हो गया। उससे स्वजनों का कोई संपर्क नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को यह भी पता चला है कि पास के गांव धाइ सोंठिया में जवान की ससुराल भी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Top