You are here
Home > Uncategorized > MP के मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग

MP के मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग

भोपाल, विदिशा, रायसेन, एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 60 दमकलें बुझाने में जुटीं

भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। भोपाल, रायसेन, विदिशा के अलावा एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 60 से अधिक दमकलें आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं। इंदौर और पीथमपुर से भी दमकलें आ रही हैं। महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे। बिल्डिंग में पांच कर्मचारी फंसे थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। दो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया।

पुरानी फाइलें और कचरे के ढेर में लगी आग

बताया जा रहा है कि ये आग तीसरी मंजिल पर रखीं पुरानी फाइलें और कचरे के ढेर के कारण लगी है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे बड़ा कार्यालय है। मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर यहां मौजूद हैं। वल्लभ भवन में सरकारी विभागों के कई दस्तावेज भी यहां रखे हुए हैं। आग की घटना में पुराने दस्तावेजों के साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गए हैं।

Top