You are here
Home > Uncategorized > लोकायुक्त की कार्रवाई,जनपद सदस्य रिश्वत लेते पकड़ी गई

लोकायुक्त की कार्रवाई,जनपद सदस्य रिश्वत लेते पकड़ी गई

महिला सदस्य और उसके पति को 15 हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

इंदौर – लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को जनपद की महिला सदस्य और उसके पति को 15 हजार रु. की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। मामला खंडवा जिले के ग्राम पिपलिया का है। गांव में आंगनवाड़ी और सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना है। जनपद सदस्य अनिता पति हरेसिंह बजट जारी करने के एवज में सरपंच रूपनारायण से हर बिल्डिंग के लिए 5% कमीशन मांग रही थी। पीड़ित सरपंच ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी।
सरपंच रिश्वत उसके घर देने गया। अनिता ने रुपए लिए और पति हरेसिंह को गिनने के लिए दे दिए। पति ने नोट गिनकर जैसे ही कहा कि 15 हजार पूरे हैं, तभी लोकायुक्त टीम आ गई। अनिता को समझ ही नहीं आया कि ये लाेग कौन हैं। पति ने बताया कि यह लोकायुक्त टीम है, रिश्वत लेने वालों को पकड़ती है। इस पर वह फूट-फूटकर रोने लगी, फिर घर के पास बने मंदिर में जाकर बैठ गई। पति हरेसिंह की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।
लोकायुक्त टीम ने उसे कार्रवाई के लिए जीप में बैठाया तो पूछने लगा- मुझे किडनैप तो नहीं कर रहे हो। लोकायुक्त पुलिस काे कार्रवाई के लिए बाइक की जुगाड़ करना पड़ी। बाइक से टीम जब जनपद सदस्य के घर के समीप पहुंचने वाली थी तो फरियादी सरपंच से कहा कि अब रिश्वत की राशि दे दो। सरपंच ने जैसे ही पैसे दिए, उसके कुछ मिनट बाद ही टीम ने दोनों को दबोच लिया।

Top