You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस CEC बैठक में MP को लेकर चर्चा नहीं

कांग्रेस CEC बैठक में MP को लेकर चर्चा नहीं

अब 21 मार्च को होगी मीटिंग; तय हो सकते हैं 18 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट

भोपाल – भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित मध्यप्रदेश की 18 लोकसभा सीटों पर अब 21 मार्च को कांग्रेस कैंडिडेट तय होंगे। पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में मंगलवार शाम को हुई केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा नहीं हो पाई।
अब गुरुवार को एक बार फिर CEC की बैठक होगी। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित समिति के तमाम मेंबर मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश से CEC सदस्य ओमकार सिंह मरकाम शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। इससे पहले मंगलवार सुबह कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें खड़गे, सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

15 सीटों पर सिंगल नाम तय

एमपी कांग्रेस ने लंबी माथापच्ची के बाद 15 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं। तीन सीटों पर दो-तीन नाम हैं। मंदसौर में नंद किशोर पटेल के साथ ही दिलीप सिंह गुर्जर का नाम है। ग्वालियर में पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव और पूर्व सांसद रामसेवक सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक प्रवीण पाठक के नाम हैं।

Top