You are here
Home > weather > मप्र में कुछ दिनों के लिए मानसून पर लगा ब्रेक

मप्र में कुछ दिनों के लिए मानसून पर लगा ब्रेक

भोपाल। शनिवार से प्रदेश में तेज बारिश पर रोक लगने से लोगों ने राहत महसूस की है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादलों की धूप-छांव चलती रही। खंडवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, सतना, दमोह, जबलपुर और ग्वालियर में हल्की बारिश भी हुई। सबसे ज्यादा खंडवा में 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा।

राजधानी भोपाल में दोपहर तक बादल छाए रहे और उसके बाद हल्की धूप निकली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में 21 और 22 सितम्बर से बारिश का एक और दौर शुरू होने जा रहा है।

20 सितंबर से एक्टिव होगा बारिश का नया सिस्टम

फिलहाल मानसून का मध्यप्रदेश में चंद दिनों का ब्रेक हो गया है। 18 से लेकर 20 सितंबर तक प्रदेश में ज्यादा बारिश नहीं होने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बन रहा अगला सिस्टम 20 सितंबर से सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 और 22 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है। 21 और 22 सितंबर को प्रदेश के जिन इलाकों में बारिश हो सकती है, उनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम शामिल हैं।

प्रदेश में हो चुकी सामान्य से 8 इंच अधिक बारिश

प्रदेश में अब तक 44 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य औसत 36 इंच से 8 इंच ज्यादा है। जुलाई और अगस्त में 17-17 इंच बारिश हुई थी। सितंबर में भी 6 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। तीसरे सप्ताह में अभी दो दिन और बारिश के आसार हैं। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। प्रदेश में मध्य के इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। बुंदेलखंड, बघेलखंड और ग्वालियर-चंबल में हालात ज्यादा अच्छे नहीं हैं।

Top