You are here
Home > Uncategorized > परीक्षा से पहले पेपर आउट होने की सूचना

परीक्षा से पहले पेपर आउट होने की सूचना

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ MP बोर्ड की 10वीं क्लास का हिंदी का पेपर

भोपाल – माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हिंदी का पेपर लिया गया। इंदौर में सोशल मीडिया साइट्स पर पेपर आउट होने की सूचना है। कई ग्रुप्स पर इसे शेयर किया गया। हालांकि, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश कुमार व्यास ने बताया कि वायरल पेपर फेक है। आज लिया गया हिंदी का पेपर इससे बिलकुल अलग है। इनके कोड भी अलग हैं। पेपर लीक होने के आरोप झूठे हैं।

मुरैना में आधार कार्ड नहीं होने पर छात्रों को रोका, धार में चक्काजाम

मुरैना के शासकीय नवीन हाई स्कूल क्रमांक 01 में बच्चों के पास प्रवेश पत्र होने के बावजूद शिक्षकों ने रोक दिया। शिक्षकों का कहना था कि आधार कार्ड भी साथ होना चाहिए। इस बात पर अभिभावक नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को फोन करके सूचना दी, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. एके पाठक ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे तुरंत छात्रों को प्रवेश दें। इसके बाद सभी को प्रवेश दिया गया। धार की सरदारपुर तहसील में अर्चना विद्यापीठ के स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र नहीं मिलने से 10वीं की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। नाराज विद्यार्थियों ने पैरेंट्स के साथ बदनावर-सरदारपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

भिंड में चप्पल, जूते-मोजे उतरवाए

भिंड जिले के 57 परीक्षा केंद्रों पर 21 हजार के आस-पास परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे। परीक्षार्थियों की कड़ी जांच का सामना करना पड़ा। केंद्रों के आसपास धारा 144 लगी है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पेपर हल कराया जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को उस समय हुई, जब परीक्षा हॉल में प्रवेश के दौरान उनसे जूता, चप्पल और मोजे उतरवाए गए।

परीक्षा देने जा रहे छात्रों का एक्सीडेंट

आगर मालवा के बड़ौद में पेपर देने जा रहे 3 छात्र दुर्घटना के शिकार हो गए। दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बड़ौद पुलिस ने बताया कि रणायरा गांव निवासी दुर्गेश पिता मोहनलाल, अर्जुन पिता कन्हैयालाल लाल और राजेश पिता बाबू मॉडर्न स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ते हैं। तीनों सोमवार सुबह परीक्षा देने एग्जाम सेंटर जा रहे थे। इसी बीच पिपलिया विजय गांव के पास उनकी बाइक असंतुलित हो गई। अर्जुन और राजेश को जिला चिकित्सालय आगर रेफर किया गया है। दुर्गेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Top