You are here
Home > MP > PM दिन में 3 बार कपड़े बदलते हैं, ‘बीजेपी अपने आप को निक्कर से क्यों जोड़ती है? -कमलनाथ

PM दिन में 3 बार कपड़े बदलते हैं, ‘बीजेपी अपने आप को निक्कर से क्यों जोड़ती है? -कमलनाथ

कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने कहा, ‘बीजेपी अपने आप को निक्कर से क्यों जोड़ती है? अगर कोई शख्स निक्कर पहनता है तो क्या वो बीजेपी से ताल्लुक रखता है? क्या बीजेपी में सभी निक्कर पहनते हैं? कांग्रेस पार्टी द्वारा एक ट्वीट में RSS का निक्कर जलते हुए दिखाए जाने के बाद से इस मुद्दे पर हंगामा मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नफरत फैला रही है। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने इस विवाद की आग में अपने बयान से घी डाल दिया है। कमलनाथ ने कहा कि भगवा पार्टी इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है, वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से घबरा गये हैं।

कमलनाथ ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में तीन बार अपने कपड़े बदलते हैं और उनके पास एक सूट है जिसकी कीमत 10 लाख रुपया है। बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले भाजपा ने दावा किया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जो टी-शर्ट पहनी थी वो 41,000 रुपये की थी। 

कमलनाथ ने कहा, ‘बीजेपी अपने आप को निक्कर से क्यों जोड़ती है? अगर कोई शख्स निक्कर पहनता है तो क्या वो बीजेपी से ताल्लुक रखता है? क्या बीजेपी में सभी निक्कर पहनते हैं? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। इसलिए वो खाकी निक्कर के मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है।

कमलनाथ ने कहा, ‘कभी-कभी बीजेपी जूतों और यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा पहने गए टी-शर्ट की बात करती है। लेकिन सत्ताधारी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख रुपये की कीमत वाली सूट के बारे में बात नहीं करती है।’ उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी एक दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं।

विधानसभा में मेरी जरूरत नहीं- बोले कमलनाथ

जब उनसे यह पूछा गया कि मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन वो सदन में नहीं पहुंच तब इसपर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। कमलनाथ ने कहा कि वो सदन में इसलिए नहीं जा सके क्योंकि वो इंदौर और आगर मालवा के दौरे पर हैं। इससे पहले कमलनाथ सोमवार को नरसिंहपुर जिले में स्थित शंकराचार्य के आश्रम में गए थे। कमलनाथ ने कहा कि हमारे कांग्रेस के अन्य सदस्य सदन में हैं, मेरी वहां जरूरत नहीं है। 

Top