You are here
Home > Uncategorized > सरकारी जमीन में लकड़ी छिपाने का मामला

सरकारी जमीन में लकड़ी छिपाने का मामला

सरकारी जमीन में लकड़ी छिपाने का मामला
T नहीं हुई कोई कार्रवाई, वन विभाग अधिकारी खाली हाथ लौटकर आए

शाजापुर – शाजापुर जिले में बड़े पैमाने पर हरे भरे वृक्षों की कटाई की जा रही है। वृक्षों की कटाई के बाद उनसे निकलने वाली लकड़ियों को सरकारी जमीन में लकड़ी माफिया छिपा रहे हैं। इस मामले में तीन दिन पहले दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी और जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। तीन दिन बाद भी अभी तक वन व राजस्व विभाग के अमले ने कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों ही विभागों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर वृक्षों की अवैध कटाई हो रही है।
जिले में वन विभाग के पास ज्यादा जमीन नहीं है लेकिन राजस्व विभाग के अधीन सरकारी और किसानों की भूमि पर बड़ी मात्रा में पेड़ है। इन पेड़ों को धीरे धीरे कुल्हाड़ी चलाकर खत्म किया जा रहा है। इन पेड़ों की कटाई के लिए अनुमति भी नहीं ली जा रही है।

ऐसे में भास्कर ने जब पड़ताल शुरू की तो आरा मशीनों से करीब 500-800 मीटर की दूरी पर झाड़ियों वाले हिस्से में कटी हुई लकड़ियों के ढेर दिखाई दिए। सुनसान क्षेत्र होने के कारण इन पर किसी की नजर भी नहीं पड़ी। खबर प्रकाशित होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Top