You are here
Home > Uncategorized > अमेठी में राहुल बोले-जागोगे नहीं, तो भूखे मर जाओगे

अमेठी में राहुल बोले-जागोगे नहीं, तो भूखे मर जाओगे

राहुल ने कहा, अगर आप लोग जागोगे नहीं, तो भूखे मर जाओगे

प्रतापगढ़/अमेठी – सोमवार को राहुल ने प्रतापगढ़ से यात्रा शुरू की। इसके बाद अपने पुराने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। उन्होंने गौरीगंज में करीब 1 किलोमीटर की पदयात्रा की। इसके बाद उन्होंने बाबूगंज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ रहे।
जनसभा में राहुल ने कहा, अगर आप लोग जागोगे नहीं, तो भूखे मर जाओगे। इन्होंने पहले एयरपोर्ट छीन लिया और अब स्कूल-कॉलेज भी ले गए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में राष्ट्रपति का चेहरा तक नहीं देखा। ऐसा भला कहां होता है। शाम 6 बजे राहुल गांधी की जनसभा खत्म हो गई।
गौरतलब है कि न्याय यात्रा ने 16 फरवरी को चंदौली से यूपी में एंट्री की थी। 17 फरवरी को राहुल ने काशी में 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। 18 फरवरी को प्रयागराज के आनंद भवन से यात्रा शुरू हुई। लक्ष्मी टॉकीज चौराहे पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने राहुल को गुलाब के फूल दिए। मऊमाइमा सकरामऊ गांव में राहुल ने रात्रि विश्राम किया।

Top