You are here
Home > Uncategorized > राहुल बोले-मोदी सरकार में अंबानी-अडाणी की ही जय

राहुल बोले-मोदी सरकार में अंबानी-अडाणी की ही जय

रतलाम में कहा-राम मंदिर के उद्घाटन में आदिवासी राष्ट्रपति नहीं दिखीं, उन्होंने क्या गलती की थी?

रतलाम – राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कहा – मोदी सरकार में अंबानी-अडाणी जैसे 5-10% लोगों की ही जय हो रही है। उन्होंने कहा, ‘रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में हमारी आदिवासी राष्ट्रपति नहीं दिखीं। उन्होंने क्या गलती की थी? ​​​​​​राम मंदिर के उद्घाटन में दलित, आदिवासी, गरीब किसान और किसी मजदूर का चेहरा नहीं दिखा लेकिन अंबानी-अडाणी, क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार जरूर दिखे।’
इससे पहले राहुल ने धार जिले के बदनावर में जनसभा ली। उन्होंने आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। कहा, ‘बीजेपी कमजोरों का अपमान करती है। आदिवासी इस देश के असली मालिक हैं।’ वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी झूठ बोलते हैं। वे झूठों के सरदार हैं। राहुल गांधी ने कहा- आपको रोजगार नहीं मिलता, क्योंकि सारे छोड़े बिजनेस को मोदी ने बंद कर दिया। नोटबंदी की, जीएसटी की। इससे छोटे उद्योग धंधे बंद हो गए। पूरा काम दो तीन अरबपतियों के लिए हो रहा है। आपकी जमीन, पानी और जंगल वो ले जाते हैं।
सबसे पहला काम जाति जनगणना करता है। इससे सब पता चल जाएगा। किसके पास कितना धन है। सब सामने आ जाएगा। ये क्रांतिकारी कदम है। हमारी सरकार आएगी, हम ये आपको करके दे देंगे।

आदिवासी इस देश के असली मालिक: राहुल गांधी

बीजेपी आपको वनवासी कहते हैं। आदिवासी नहीं कहते। क्योंकि आदिवासी इस देश के असली मालिक हैं। अगर वे आपको आदिवासी कहेंगे तो उन्हें आपको जल, जंगल, जमीन देनी पड़ेगी। हम आपको आदिवासी मानते हैं। इसलिए आपके लिए ट्राइबल बिल लाए। जमीन अधिग्रहण बिल लाए। आपको आपका हक देने का काम दिया।
राहुल गांधी बोले- मुझे किसी ने एक वीडियो भेजा, उसमें बीजेपी का एक नेता एक आदिवासी युवा पर पेशाब कर रहा था। मैंने सोचा ये कैसी सोच है? वो वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ। ये बीजेपी की विचारधारा है। सिर्फ आदिवासी के साथ नहीं, दलितों के साथ, गरीबों के साथ, जहां भी ये कमजोर लोगों का अपमान कर सकते हैं।

बीजेपी ने हमारी चुनी हुई सरकार गिराई: खड़गे

खड़गे ने कहा- जब कांग्रेस पार्टी बढ़ती है। तो उसको कुचलने का काम करते हैं। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से डराते है। यहां के विधायकों को खरीदकर उन्होंने हमारी सरकार गिराई। जीतने के बाद भी गिराने वाले लोग बीजेपी के लोग है।
खड़गे ने कहा- मोदी झूठ बोलते हैं। वो झूठों के सरदार हैं। उनका सिर्फ इलेक्शन में ध्यान है। उठते ही टीवी देखो तो मोदी आ जाते है। मोदी की फोटो आ गई तो उस घर को दरिद्री लग गई।
खड़गे ने कहा, मप्र में तीन लाख से अधिक वनाधिकार पट्‌टे खारिज किए गए। क्या ये गरीबों के लिए काम करने वाले हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा 13 तारीख को खत्म होगी। राहुल जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। उनके साथ हमारे सभी युवा जुड़े हैं। खड़गे ने आरोप लगाया- बीजपी की केंद्र और राज्य में जहां भी सरकारें है। उन्होंने 8 लाख 50 हजार करोड़ का घोटाला किया है। ये सीएजी रिपोर्ट, मीडिया रिपोर्ट में है। ये लोग समझते हैं हम बड़े पाक हैं। पहले दूसरे नेताओं को करप्ट बोलते हैं। जब वो बीजेपी में चले जाते हैं तो अच्छे हो जाते हैं। इनके पास वॉशिंग मशीन है। उसमें डालने के बाद वो नेता क्लीन हो जाते हैं।

Top