You are here
Home > Sports > विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के पहले दौर में हारकर बाहर हुए रवि दहिया

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के पहले दौर में हारकर बाहर हुए रवि दहिया

बेलग्रेड। टोक्यो ओलंपिक 2020 के रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया सर्बिया के बेलग्रेड में चल रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के पहले दौर में उज्बेकिस्तान के पूर्व एशियाई चैंपियन गुलोमजोन अब्दुल्लाव से हारकर बाहर हो गए।

2019 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता दहिया ने 57 किग्रा क्वालिफिकेशन राउंड में रोमानिया के रजवान मैरियन कोवाक्स को तकनीकी श्रेष्ठता के माध्यम से 10-0 से हराकर दिन की शुरुआत की।

हालांकि, वह दिन के अपने दूसरे मुकाबले में 2020 के एशियाई चैंपियन उज्बेकिस्तान के गुलोमजोन अब्दुल्लाव से 10-0 से हार गए। हालांकि इसके बाद रवि के कांस्य पदक की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया, क्योंकि अब्दुल्लाव दिन में फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चैंपियन नवीन मलिक भी 70 किग्रा ब्रॉन्ज मेडल बाउट में वर्ल्ड नंबर 1 एर्नाजर अकमातालिव से 4-1 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

युवा सागर जगलान ने 74 किग्रा वर्ग में तकनीकी श्रेष्ठता के माध्यम से इजरायल के मिशेल लुइस फिनसिल्वर और मैक्सिको के डिएगो एंटोनियो सैंडोवल जर्को के खिलाफ अपने मुकाबले जीते।

हालांकि, 18 वर्षीय सागर क्वार्टर फाइनल में टोक्यो 2020 कांस्य पदक विजेता और तीन बार के विश्व चैंपियन यूएसए के काइल डैक से हार गए। इसके बाद डैक ने सेमीफाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियन ईरान के योन्स अलीकबर इमामीचोघई को हरा दिया, जिससे सागर जगलान रेपेचेज दौर में पहुंच गए और अब वो कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे।

Top