You are here
Home > Uncategorized > राहुल जी इसलिए सड़क सड़क घूम रहे हैं कि आने वाली पीढियों का भविष्य सुरक्षित रहे: कमलनाथ

राहुल जी इसलिए सड़क सड़क घूम रहे हैं कि आने वाली पीढियों का भविष्य सुरक्षित रहे: कमलनाथ

मुरैना – श्री राहुल गांधी आज जो सड़क-सड़क घूम रहे हैं, वह इसलिए घूम रहे हैं कि भारत की संस्कृति की रक्षा की जा सके और आने वाली पीढियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश के बाद मुरैना में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात कही।
कमलनाथ ने कहा कि सबसे पहले मैं मुरैना की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं कि बारिश और आंधी के मौसम में भी आप लोग टिके रहे और श्री राहुल गांधी का स्वागत करने यहां आए हैं। राहुल जी मैं आपसे कहना चाहता हूं कि यह वही मुरैना है जिसने मेयर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई। यह वही मुरैना है जिसने विधायक कांग्रेस पार्टी का चुना। यह समझदारी है, यह जागरूकता है, मैं तो सब जगह कहता हूं कि मुरैना से जाकर आप सबक सीखिए। मुरैना के मतदाताओं से आप ट्रेनिंग लेकर आईए।
श्री कमलनाथ ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में हमारे सामने एक चुनाव है। यह कोई साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव हमारे लोकतंत्र का भविष्य, हमारे नौजवानों का भविष्य, हमारे किसान भाइयों का भविष्य तय करेगा। जैसे आपने सच्चाई का साथ मेयर के चुनाव में और विधायक के चुनाव में दिया है वैसा लोकसभा के चुनाव में भी दीजिए।
श्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में यह राहुल जी की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा है। मध्य प्रदेश में इनका संदेश क्या है? यह प्यार मोहब्बत और शांति की बात कर रहे हैं। यही हमारे देश की संस्कृति है। हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है। हमारे देश की संस्कृति प्यार और मोहब्बत की संस्कृति है और इसी संस्कृति का संदेश लेकर राहुल जी आज सड़क सड़क घूम रहे हैं क्योंकि यह हमारी आने वाली पीढियों का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं।
मैं एक बार फिर आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी बारिश में इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे लेकिन शायद मैं भूल गया था कि यह मुरैना है और यहां के लोग कांग्रेस और राहुल जी को प्यार करते हैं।
मुरैना में सभा को संबोधित करने के बाद श्री कमलनाथ मुरैना और ग्वालियर में श्री राहुल गांधी के रोड शो में शामिल हुए।

Top