You are here
Home > Uncategorized > संवैधानिक पद पर बैठे विस अध्यक्ष तोमर कररहे भाजपा का चुनाव प्रचार, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

संवैधानिक पद पर बैठे विस अध्यक्ष तोमर कररहे भाजपा का चुनाव प्रचार, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही की मांग की

भोपाल – लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पूरे देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा क्षेत्र मुरैना में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिवमंगल सिंह तोमर को प्रत्याशी घोषित किया गया है तथा उनका चुनाव प्रचार जोरो पर चल रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में 9 अप्रेल 2024 को म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा मुरैना संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत धोगापुरा में आयोजित आमसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी को आप सभी अपने आशीर्वाद के रूप में उन्हें वोट दे। जबकि विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ रहकर कोई भी व्यक्ति राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकता। श्री तोमर द्वारा संवैधानिक पद पर रहते हुये आदर्श आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने मप्र चुनाव आयोग से की शिकायत में श्री तोमर के विरूद्व आचार संहिता के उल्लंघन के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

Top