You are here
Home > News > सांवेर उपचुनाव:भाजपा का रोड शो और सभाओं का दौर जारी, आज दिग्विजय घूमेंगे गांव-गांव

सांवेर उपचुनाव:भाजपा का रोड शो और सभाओं का दौर जारी, आज दिग्विजय घूमेंगे गांव-गांव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार शाम को सेमलिया चाऊ से कनाड़िया तक रोड शो किया। हर गांव में दो-दो मंच थे। बेगमखेड़ी के समीप एक मंच पर मौजूद रिटायर्ड तहसीलदार धर्मराज प्रधान और अशोक मालवीय को पार्टी में शामिल करवाने शिवराज वाहन से नीचे उतरे। ग्रामीणों ने आतिशबाजी और फूलों से स्वागत किया।

कांग्रेस छोड़ने वाले 22 विधायक राष्ट्रवादी नहीं बल्कि व्यक्तिवादी : सत्तन

भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहाने भाजपा और कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों को घेरा। सत्तन ने कहा कि कांग्रेस सरकार से इस्तीफा देने वाले 22 विधायक राष्ट्रवादी नहीं बल्कि व्यक्तिवादी हैं। क्योंकि उन्होंने इस्तीफा सिर्फ सिंधिया के लिए दिया। भाजपा ने भी सत्ता पाने के लिए उन सभी को पार्टी में ले लिया।

सिंधिया परिवार कुर्सी का लालची नहीं : ज्योतिरादित्य

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को सांवेर विधानसभा के ग्राम डकाच्या में प्रत्याशी तुलसी सिलावट के लिए वोट मांगे। सिंधिया ने नाम लिए बगैर राहुल गांधी पर भी हमला बोला। कहा कि वे कहकर गए थे कि 10 दिन में कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा। मैंने तो 15 माह इंतजार किया। जब मैंने पूछा तो कमलनाथ जी ने मंच से मुझसे ही फर्जी सर्टिफिकेट बंटवा दिए।
  • सिंधिया परिवार कभी कुर्सी का लालची नहीं रहा। इतिहास देखेंगे तो यह साफ पता चल जाएगा। सिलावट को लेकर सिंधिया ने कहा कि कोई पंच-सरपंच का पद नहीं छोड़ता, लेकिन इन्होंने मंत्री पद और विधायकी को छोड़ने में एक मिनट नहीं लगाया। अब आप इन्हें जिताएंगे, विकास की चिंता हम करेंगे। सभा में सांसद शंकर लालवानी, डॉ. राजेश सोनकर, सुदर्शन गुप्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Top