You are here
Home > MP > मंदिर में पूजा करते समय युवक की हत्या

मंदिर में पूजा करते समय युवक की हत्या

ग्वालियर। शहर के गोल पहाडिय़ा इलाके में सोमवार सुबह मंदिर में एक युवक की हत्या से इलाके मेें सनसनी फैल गई। मंदिर में पूजा करते एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक साइंस एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं। हत्यारों का पता नहीं लग सका है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे आरोपितों का पता लग सके। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। पुलिस ने छात्र के शव को निगरानी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। हत्या किसने की? क्या वजह रही? पुलिस इसका पता लगा रही है।

जानकारी के अनुसार जनक गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल पहाडिय़ा स्थित साहिबा की बगिया के रहने वाला अमर (26 वर्ष) पुत्र रामबाबू रजक सीए (चार्टट अकाउंटेंट) की तैयारी कर रहा था। वह नवरात्रि में रोज सुबह पूजा करने के लिए अपने घर के पास स्थित माता के मंदिर पर जाता था। रोजाना की तरह सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे वह मंदिर पर पूजा करने के लिए गया था। इस दौरान मंदिर में कोई अन्य व्यक्ति नहीं था। मंदिर में पूजा करने के दौरान उसके सिर पर पीछे से किसी ने धारदार हथियार से हमला किया। हमले से घायल छात्र पिंडी के पास गिर गया और अपराधी वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब लोग मंदिर पहुंचे, तो मंदिर में खून ही खून पड़ा दिखा और छात्र का शव मंदिर में शिवलिंग के पास पड़ा था। तत्काल लोगों ने पुलिस चौकी को सूचना दी। मंदिर के ठीक सामने जनकगंज थाने की गोल पहाडिय़ा पुलिस चौकी है।

जनकगंज थाने के सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव ने इस संबंध में बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की पहचान होते ही उसके परिजन भी पहुंच गए। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन को खंगाल रही है और इलाके के रहने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या रंजिश के चलते की गई है। हत्यारा कोई करीबी हो सकता है, क्योंकि करीबी को ही सुबह उसके मंदिर जाने की सूचना होगी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव को मौके पर बुलाया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।बताया गया कि मृतक के परिवार में 2 भाई थे। वह बड़े भाई अमित रजक और मां के साथ रहता था। पिता रामबाबू रजक का निधन पहले ही हो चुका है। छात्र के परिजन ने अभी तक किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है। पुलिस को आशंका है कि छात्र का किसी से लेनदेन हो सकता है या फिर कोई अफेयर का मामला हो सकता है।

Top