You are here
Home > Uncategorized > आदिवासी समूह रोजगार की तलाश में शहरों और अन्य राज्यों में पलायन कर रहा है – विक्रांत भूरिया

आदिवासी समूह रोजगार की तलाश में शहरों और अन्य राज्यों में पलायन कर रहा है – विक्रांत भूरिया

भाजपा राज में ग्रामीण अंचलों में न रोड, न बिजली और न पानी: रामू टेकाम’

भोपाल/ हरसूद – आदिवासी स्वाभिमान यात्रा आज मोरगड़ी होते हुए हरसूद विधानसभा के अम्बाखाल ग्राम से प्रारंभ हुई। मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया एवम म.प्र. आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एड. रामू टेकाम के नेतृत्व में यात्रा हरसूद विधानसभा के रौशनी एवम खालवा ब्लॉक के वनग्रामों से होकर गुजरी, वहीं चबूतरा, गोलखेड़ा, होते हुए कालीघोड़ी पहुंची जहां सतपुड़ा पर्वत के घने जंगल में स्थित प्राचीन माँ कालिका माताजी मंदिर में कांग्रेस नेताओं ने पूजा अर्चना कर माथा टेका एवम मप्र में खुशहाली की कामना की। उसके बाद झिंझरी, गुलाईं, सुंदरदेव होते हुए ढांकना में यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा के दौरान वनग्रामों में श्री भूरिया एवं श्री टेकाम ने आदिवासी भाईयों की समस्याओं को सुना। नेताद्वय ने कहा कि हरसूद विधानसभा के ग्राम आज भी पिछड़े हुए हैं, 20 वर्षाे से भाजपा की सरकार है यहां न रोड, न नालियां और न ही बिजली की उचित व्यवस्था है। ग्रामीण अंचल के लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं। वे रोजगार की तलाश में अन्य शहरों और अन्य राज्यों में पलायन करने पर विवश है। आदिवासी स्वाभिमान यात्रा ने आज पंधाना विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया।
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा में जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष गौर, ब्लॉक अध्यक्ष खालवा बसंत पवार, हरसूद ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, रोशनी ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन कास्डेकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व मंडी उपाध्यक्ष श्रीरंग नाईक, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियेश चौकसे, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह ठाकुर, कमलकांत भारद्वाज, मुकेश दरबार, मानसिंह राजपूत, पिंटू राजपूत, वीरेंद्र प्रजापति, सुरेश पंवार, सुखराम साल्वे, नेहा ठाकुर, सरोज बघेल, आर.एन. ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय आदिवासी और कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Top