You are here
Home > Uncategorized > इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, बिना उचित दस्तावेज मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आरोप, 12 हजार आवेदनों पर कांग्रेस ने ली आपत्ति

इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, बिना उचित दस्तावेज मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आरोप, 12 हजार आवेदनों पर कांग्रेस ने ली आपत्ति

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में विशेष पुनरीक्षण के नाम पर मनमानी की जा रही

इंदौर – कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को एडीएम और एसडीएम के सामने आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में विशेष पुनरीक्षण के नाम पर मनमानी की जा रही है। इसी मामले में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से दीपक जोशी पिंटू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीएम एवं एसडीएम को ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज कराई। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने हजारों फार्म जमा कराए और 12 हजार से अधिक आवेदनों पर आपत्ति ली। इन फार्म्स को सिर पर रखकर पिंटू जोशी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि इंदौर में निर्वाचन आयोग भाजपा के एजेंट के रूप में नियम विरुद्ध कार्य कर रहा है। स्थानीय अधिकारी भी सत्तापक्ष भाजपा को फायदा पहुंचाने की नीयत से बिना
उचित दस्तावेज के इंदौर से बाहर के नागरिकों के नाम यहां जोड़ रहा है। इसके लिए हजारों आवेदन स्वीकार किए गए हैं, जिन पर आपत्ति लगाने के लिए मंगलवार को अंतिम तारीख थी। कांग्रेसी नेताओं के अनुसार पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी की विभिन्न आपत्तियों को नजरअंदाज किया गया है। ऐसे में मतदाताओं को निष्पक्ष चुनाव से वंचित किया जा रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में नाम जोड़ने वाले फॉर्म 6 , नाम काटने वाले फॉर्म 7 और नाम सुधार एवं दूसरी जगह से स्थानांतरित मतदाताओं वाले फॉर्म 8 के नियम पालन में काफी विसंगतियां मिल रही हैं।
कांग्रेस मतदाता सूची इंदौर के प्रभारी दिलीप कौशल ने बताया कि फॉर्म 10, 11, 11A, 11B फॉर्मों की सूची में मतदाता का पता, मतदाता की आयु, लिंग, सुनवाई की

Top