You are here
Home > Uncategorized > कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का फैसला

कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का फैसला

दिग्विजय, विवेक तन्खा को छोड़कर मैदान में उतरेंगे सभी दिग्गज

भोपाल – कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, डॉ. गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल समेत सभी प्रमुख नेता चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा।
दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची के नामों पर मंथन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, पहली सूची फाइनल की जा चुकी है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंजूरी के बाद यह सूची घोषित कर दी जाएगी। हालांकि, इसका समय तय नहीं है।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। करीब 30 विधायकों की रिपोर्ट खराब बताई गई है। इनके टिकट काटे जा सकते हैं। हालांकि,

Top